तृतीय वाहिनी आईटीबीपी मुख्यालय पर मनाया गया 61 वा स्थापना दिवस, भूतपूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान
बरेली, 01 जून। आज तृतीय वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के मुख्यालय, बुखारा कैम्प, बरेली में अपना 61 वॉ स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विपिन कुमार सेनानी, तृतीय वाहिनी ने परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि द्वारा सभी जवानों को बधाईयां दी तथा अपनी ड्यूटियों को बड़ी मुश्तैदी के साथ करने की सलाह दी ताकि कोई भी बाहरी तथा असामाजिक ताकत हमारे देश को नुकसान न पहुँचा सके। इस अवसर पर वाहिनी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये जैसे की वॉलीबाल मैच, रस्सा कस्सी आदि । पूरा प्रांगण देश भक्ति संगीतो के साथ गुंजायमान रहा।
1963 में हुई थी आईटीबीपी तृतीय वाहिनी की स्थापना
तृतीय वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की स्थापना राई, जिला सोनीपत (हरियाणा) में आज ही के दिन 01 जून 1963 को लेफ्टिनेंट कर्नल भगत सिंह के नेतृत्व में की गई। अपनी बेसिक ट्रेनिंग करने के उपरांत तृतीय वाहिनी अलग-2 समय में भारत-चीन सीमा के अति दुर्गम इलाकों में सेवाएँ प्रदान कर चुकी है. जैसे कि लेह, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, सिक्किम तथा अरुणाचल प्रदेश इत्यादि । वाहिनी का इतिहास अति स्वर्णिम रहा है क्योंकि वाहिनी 1971 में लड़े गये भारत-पाक युद्ध के दौरान जम्मू-कश्मीर सेक्टर में तैनात रही थी।