लोकसभा चुनाव तक मुफ्त मिलेगा 80 करोड़ लोगो को राशन, बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता

नई दिल्ली, 1 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज का बजट कहीं ना कहीं चुनावी बजट कहा जा रहा है। उसमें कई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की गई है, जिसमें सबसे प्रमुख मुफ्त अनाज है। जी हां अगले साल 2024 में लोकसभा का चुनाव है और सरकार ने चुनाव तक मुक्त राशन देने की घोषणा की है। देश में 80 करोड़ लोगों को 5 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है, जिसमें 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल दिए जा रहे हैं।

देश में इस साल 9 राज्यों में चुनाव है। इसके अलावा अगले साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है ऐसे में फ्री राशन स्कीम भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत ही शानदार स्कीम साबित हुई है। जिसका फायदा उसे चुनाव में मिल चुका है और एक बार फिर से 9 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में भाजपा को उम्मीद है कि उन 9 राज्यों में भी फ्री राशन के भरोसे कमल खिलाने में कामयाब रहेंगे। वही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी फ्री राशन बांटने का भारतीय जनता पार्टी को लाभ मिलेगा।

कोरोना काल में शुरू हुई फ्री राशन योजना लगातार चल रही है। इस योजना से देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ मिला है। देश में कोई भी भूखा नही रहा। पहले देश में भूख से मौत के मामले आए दिन सामने आते थे लेकिन मोदी सरकार में इस तरह का कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है।

युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। मोदी सरकार ने युवाओं के लिए बजट में विशेष ध्यान रखा है। 47 लाख युवाओं के लिए ‘पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत 3 साल तक भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा 3 साल में 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

By Anup