बागेश्वर धाम सरकार : भारत को एशिया कप का खिताब जिताने में अहम रोल निभाने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव परिवार के साथ एक बार फिर बागेश्वर धाम पहुंचे| उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया|
कुलदीप यादव के दमदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीता था| कुलदीप को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था|वो एशिया कप से पहले बाबा बागेश्वर के धाम पहुंचे थे और इस टूर्नामेंट में उनका सितारा बुलंद रहा| कुलदीप ने 2 मैच में ही 9 विकेट झटके थे|अब एशिया कप में मिली सफलता के बाद कुलदीप एक बार फिर परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे और उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया| इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है|
बाबा बागेश्वर सरकार के फेसबुक पेज से भी कुलदीप यादव और उनके परिवार की पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेते कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई है| इसके साथ कैप्शन में लिखा है, “चाइनामैन के नाम से विश्वप्रसिद्ध भारतीय स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव जी पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन हेतु| एशिया कप में मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीतने के बाद पूज्य सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे| आगामी विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए लिया आशीर्वाद| इससे पहले जुलाई में भी कुलदीप बागेश्वर धाम आशीर्वाद लेने पहुंचे थे|
कुलदीप यादव ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लिए थे| भारत ये मैच 228 रन से जीता था| इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 4 विकेट लेने का कारनामा किया था| फाइनल में उन्हें बहुत ज्यादा गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिला था |क्योंकि श्रीलंका की टीम 50 रन पर ऑल आउट हो गई थी|फाइनल में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके थे| अब कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे| हालांकि, उन्हें पहले दो वनडे के लिए आराम दिया गया है|