Bareilly : फरीदपुर तहसील में लिपिक कृति अग्निहोत्री ने शुक्रवार रात जहर खा लिया। मायके वाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के भाई ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसके ससुरालवालों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
बरेली के फरीदपुर में एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालवालों के उत्पीड़न से परेशान विवाहिता अपने मायके में रह रही थी। मायके वालों ने विवाहिता के पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी बहन कृति अग्निहोत्री (28) फरीदपुर तहसील में लिपिक पद पर तैनात थी। उसकी शादी 20 फरवरी 2020 में सीतापुर के गांव सैतियापुर थाना पिसवां निवासी ऋषि अवस्थी से की थी। बहनोई मुरादाबाद के मूढ़ापांडे स्टेट बैंक में क्लर्क है।
अतुल ने बताया कि शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चलता रहा। बाद में उनकी बहन को ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। ससुरालवालों की मांग पूरी करने के लिए कृति अग्निहोत्री ने आठ लाख रुपये पर्सनल लोन एवं आठ लाख रुपये गोल्ड लोन लेकर उन्हें दिया था।
16 लाख रुपये के बाद भी ससुरालवालों की नीयत नहीं भरी। वे 10 लाख रुपये और मांग कर रहे थे। उनके उत्पीड़न से तंग आकर कृति अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार रात उसने जहर खा लिया। मायके वाले आनन-फानन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना पर वहां फरीदपुर थाना पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के भाई अतुल अग्निहोत्री ने आरोपी पति ऋषि अवस्थी, ससुर शंभू दयाल अवस्थी, सास अरुण लता, जेठ दीपक अवस्थी, देवर प्रवीण अवस्थी, पीयूष अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।