स्वाभिमान टीवी, बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 अभियुक्त मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह तीनों लुटेरे बीती 28 जून को हुई छिनैती की घटना के आरोपी हैं। गिरफ्तार लुटेरे के पास से एक 315 बोर का तमंचा और नगदी बरामद हुई है। दरअसल, बीती 28 जून को शाम लगभग 9:00 बजे कचहरी के निकट स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा की प्रबंधिका के साथ 3 अज्ञात लुटेरों ने छिनैती की घटना को अंजाम दिया था।
छीनैती की घटना की शिकार बैंक की शाखा प्रबंधक ने थाना कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वो अपनी बैंक की शाखा से ड्यूटी उपरांत शाम 9 बजे निकलकर बाहर आईं और अपने घर के लिए जा रही थी तभी बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा के पास लाल रंग की पल्सर से 3 लोग खड़े हुए थे। उन्होंने उनके बैग को छीन लिया और डीएम कार्यालय की तरफ मोटरसाइकिल से फरार हो गए, लूट की शिकार महिला ने लुटेरों का पीछा भी किया परंतु वो हाथ नहीं आए।
उनके बैग में रखे बटुआ,पैन कार्ड,आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,कार की चाबी, और 2 लाख 80 हजार रुपए कीमत की ज्वैलरी थी जिसे लुटेरे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान पुलिस को लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल का नंबर UP25BX0409 और अरिपयों , सोनू उर्फ डिल्ली पुत्र अशोक कुमार कश्यप ,अनिल गुर्जर पुत्र श्याम सिंह , निवासी संजयनगर थाना बारादरी , अमर सिंह यादव पुत्र फूल सिंह निवासी कालीबाड़ी थाना बारादरी के नाम प्रकाश में आए।
पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमें के वांछित तीनों आरोपी पुलिस लाइन के निकट रेलवे कॉलोनी के पास खड़े हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने जब उन्हें मौके पर जाकर रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। वहीं मुठभेड़ के दौरान सोनू उर्फ डिल्ली के घुटने में गोली लगी और इसी दौरान पुलिस ने सोनू उर्फ डिल्ली को गिरफ्तार कर लिया , जबकि उसके दोनों साथी अनिल गुर्जर और अमर सिंह यादव भागने में कामयाब हो गए। मुठभेड के दौरान गिरफ्तार लुटेरे सोनू के पास से एक 315 बोर का तमंचा और 1,350 रुपए की नकदी बरामद हुई है।