मणिकर्निका विवाद पर सीएम योगी का बड़ा हमला कहा – दालमंडी प्रोजेक्ट से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस कर रही साजिश काशी के विकास में सबसे बड़ा बैरियर है कांग्रेस

वाराणसी के मणिकर्निका घाट को लेकर चल रहे विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मैदान में उतर आए। आधा दर्जन मंत्री और पूरी अफसरशाही के प्रयासों के बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो सीएम योगी ने सीधे कांग्रेस पर निशाना साधा। वाराणसी के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिकर्निका घाट को बदनाम करने की साजिश कांग्रेस ने रची है, ताकि दालमंडी प्रोजेक्ट से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।
सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस काशी के विकास की सबसे बड़ी बाधा बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने एआई से बने फर्जी वीडियो और फोटो फैलाकर मणिकर्निका घाट और वहां चल रहे विकास कार्यों को बदनाम करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिसने पहले भी काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के समय ऐसा ही दुष्प्रचार किया था। उस समय मूर्तियों की वर्कशॉप के वीडियो को धाम का बताकर भ्रम फैलाया गया था।

विरासत बचाते हुए हो रहा विकास – सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमें विरासत और धरोहर बचाने का पाठ न पढ़ाए। सोमनाथ से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक कांग्रेस का इतिहास यही रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को” वाली कहावत कांग्रेस पर पूरी तरह फिट बैठती है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने काशी में विकास कार्यों के खिलाफ सुपारी ले रखी है और जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रही है।
सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मणिकर्निका घाट पर कोई मंदिर या मूर्ति नहीं तोड़ी गई है। वहां परंपरा और आस्था का पूरा सम्मान करते हुए ही विकास कार्य हो रहा है। दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों की अंतिम यात्रा शांतिपूर्ण हो, उन्हें साफ-सफाई, रास्ता और अन्य बुनियादी सुविधाएं मिलें, इसी उद्देश्य से यह काम कराया जा रहा है।

एआई वीडियो से सनसनी फैलाने वालों को नहीं बख्शेंगे

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस को धार्मिक विकास हजम नहीं हो रहा। इसलिए वह एआई जनरेटेड वीडियो के जरिए आस्था से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जो भी लोग झूठे वीडियो फैलाकर सनसनी फैलाने की कोशिश करेंगे, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम ने काशी के बदलते स्वरूप का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जहां 10–20 हजार लोग आते थे, आज रोजाना 4 से 6 लाख श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। पिछले साल 11 करोड़ से ज्यादा लोग काशी आए। अयोध्या और काशी का विकास कांग्रेस को दिखाई नहीं दे रहा। सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ धार्मिक परंपराओं की गरिमा बनाए रखते हुए विकास कार्य कर रही है।