Swabhiman TV

Best News Online Channel

रोटरी क्लब ने दिव्यांगजनों को व्हील चेयर की वितरित

रोटरी क्लब ने दिव्यांगजनों को व्हील चेयर की वितरित

दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को हमदर्दी और सहारा नहीं आत्मीयता और अपना बहुमूल्य समय देने की ज़रूरत है: कमिश्नर

दिव्यांगजनों को स्वावलंबी और समाज में अपनी खुदी पहचान बनाने में सभी नागरिकों को देना चाहिए अपना योगदान

सरकारी परियोजनायें – पेंशन, उपकरण, ट्राईसाइकिल, कृत्रिम अंग, दुकान अनुदान जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं में भागीदारी दे रोटरी क्लब और नागरिक संगठन

आज भी पोलियो रेसिस्टेंट व्यवहार को समाज में जागरूकता से ख़त्म करने की पहल करने की आवश्यकता है- इसमें साथ दें स्वयं सेवी संगठन

बरेली, 17 फरवरी। रोटरी क्लब ऑफ बरेली द्वारा आज नेहरू युवा केंद्र में जरुरतमंद लोगों के लिए व्हील चेयर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि मंडलायुक्त संयुक्ता समाद्दार का क्लब के अध्यक्ष डी पी सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ.ऐ.के चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक तथा मीडिया क्वार्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। राष्ट्र गान का वाचन का वाचन रजनी यादव तथा मीना गुप्ता ने किया।
मंडलायुक्त सयुंक्ता समद्दार ने क्लब के सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा के कार्यों में जहां भी क्लब सदस्यों को उनकी आवश्यकता हो, उसके लिए उनका सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अपना व्यवसाय छोड़कर समाज सेवा के लिए समय देना क्लब सदस्यों के लिए बहुत गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि रोटरी द्वारा की जा रही सेवाओं से वो लगभग 30 वर्षों से परिचित हैं तथा रोटरी की निस्वार्थ सेवाओं से वह काफी प्रभावित हैं।
अध्यक्ष डी पी सिंह ने बताया रोटरी की करूणा योजना के अन्तर्गत समाज के हर उस तबके के लिए उसकी जरूरत के अनुसार आवश्यकतानुसार सेवा की जा रही है।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक ने बताया कि क्लब द्वारा आज 19 जरुरतमंद लोगों को व्हील चेयर का वितरण किया गया, जिसमें प्रांशु निवासी ग्राम सरकड़ा, ज्योति गुप्ता निवासी केसरपुर, मोहम्मद साजिद निवासी ग्राम मनेहरा, हेमलता निवासी रामपुरा, नूर अहमद निवासी पट्टी बिहारी पुर, प्रांजल निवासी पीलीभीत, ओमपाल माथुर निवासी बलिया भमोरा, सुखा अली निवासी ग्राम अनिरुद्ध पुर, मोहम्मद मुजीब निवासी सकलानी मदरसा, लीलावती निवासी करगैना, मोहनलाल कोरी निवासी शिवपुरी, यश पाठक निवासी ggic केंपस, तस्लीम निवासी सहसवान टोला, प्रवीण कुमार निवासी ग्राम सिधौली मीरगंज, सुरेश निवासी डैनी, पुष्पा देवी निवासी दिशा स्कूल, रानी देवी निवासी वसुंधरा कॉलोनी तथा रामनरेश निवासी मुरादाबाद को मुख्य अतिथि मंडलायुक्त ने व्हील चेयर प्रदान की।
पूर्व अध्यक्ष डा. ऐ.के. चौहान ने क्लब के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि रोटरी क्लब बरेली को बरेली का सबसे पुराना रोटरी क्लब होने का गौरव प्राप्त है, जिसमें क्लब निरंतर अपनी सामाजिक सेवा के द्वारा जिसमें क्लब द्वारा अंगीकृत खजुरिया ग्राम स्थित प्राइमरी स्कूल में टायलट ब्लॉक्स का निर्माण, ब्लैक डोनेशन कैंप, महान दिवाली मेले का आयोजन, वॉटर कूलर का वितरण, मोर्जरी का वितरण आदि कार्य आयोजित किये जाते हैं।
मुख्य अतिथि मंडलायुक्त का जीवन परिचय मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल द्वारा दिया गया।
आज के कार्यक्रम में रोटरी मंडल 3110 के पूर्व मंडलाध्यक्ष किशोर कटरू का क्लब द्वारा अभिनंदन किया ।