Swabhiman TV

Best News Online Channel

उत्तराखंड में मुसलमानों के पलायन पर तौकीर रज़ा की सरकार को चेतवानी, हमने भी हाथो ने नही पहन रखी है चूड़ियां: देखे वीडियो

उत्तराखंड में मुसलमानों के पलायन पर तौकीर रज़ा की सरकार को चेतवानी, हमने भी हाथो ने नही पहन रखी है चूड़ियां: देखे वीडियो

लव जिहाद मुसलमानों पर इल्ज़ाम ,मौलाना तौकीर रज़ा खान

उत्तराखंड में मुसलमानों पर जुल्म नही रुके तो होगा आंदोलन ,मौलाना तौकीर रज़ा खान

मजारों की जगह पर सरकार ने किए है कब्जे ,मौलाना तौकीर रज़ा खान

बरेली, 16 जून। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। अब अगर हमारी मस्जिदों, मजारो पर बुलडोजर चलाया जाएगा तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे। उत्तराखंड में हो रहे मुसलमानों के पलायन के मुद्दे को उठाते हुए तौकीर रजा ने कहा की इस पर सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए। वरना हम सरकार का घेराव करेंगे।

तौकीर रज़ा ने आज बरेली के दरगाह आला हजरत स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है तो फिर वह भी उत्तराखंड जाकर सरकार का घेराव करेंगे और जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि हमारे ही मस्जिद, मजारों, मदरसों को नोटिस दिया जा रहा है, उन पर निशान लगाया जा रहा है और उन पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। लेकिन अब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से मुसलमानों का पलायन कराया जा रहा है। सरकार अभी भी कोई एक्शन नहीं लेती तो फिर हमें रिएक्शन लेने को मजबूर होना होगा। लेकिन हम नहीं चाहते की किसी भी तरह का भारत में अशांति पैदा हो। वहीं उन्होंने देश में हो रहे लव जिहाद के मामलों पर उल्टा भाजपा को ही कोसना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं है बल्कि यह सब हिंदूवादी संगठनों का साजिश है और ये भगवा लव ट्रेप है। उन्होंने कहा की हमारे यहां तो कहा गया है की अगर कोई भी मुस्लिम लड़का किसी हिंदू लड़की या गैर मुस्लिम लड़की से शादी करता है तो उसका निकाह नहीं पढ़वाया जायेगा। इतना ही नहीं उसके परिवार का बॉयकॉट किया जाएगा।

बरेली,उत्तराखंड में लव जिहाद के नाम पर हिंदू संगठनों द्वारा मुसलमानों पर हुए जुल्म पर पत्रकार वार्ता में आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा के लव जिहाद नाम की कोई चीज नही यह मुसलमानों पर इल्ज़ाम है जब की सच्चाई यह है कि
मुस्लिम लड़कियों को बरगला कर हिंदू बना कर शादी करने को प्रलोभन दे रहे हिंदू वादी संगठन कृत्य छिपाने को लव जिहाद का फर्जी इल्ज़ाम लगाते हैं मुसलमानों पर जुल्म किए जाते है सरकार की जिम्मेदारी है इंसाफ करे लेकिन सरकार खुद ऐसे लोगो के साथ खड़ी होती है जो चिंता की बात है देश में अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया गया है उत्तराखंड में अवैध जमीन पर बता कर मजारों को शहीद किया जा रहा है जब की सच्चाई यह है मजार शरीफ सौ/दो सौ साल पुरानी अपनी जगह पर बनी है उन संपत्तियों पर सरकारों ने अवैध कब्जे किए है उन्होंने कहा के अगर वैध अवैध की बात है तो हर शहर के नक्शे जो उस के बनते समय बनाए गए निकाल लो जो अवैध है सब को हटा दो लेकिन मंदिरों पर कोई कार्यवाही नही मस्जिदों मजारों पर बुलडोजर यह अब बर्दाश्त नही किया जाएगा जरूरत पड़ी तो अपनी इबादत गाहो को बचाने को आंदोलन भी किए जाएंगे एक सवाल के जवाब में मौलाना ने कहा के हम सब देशवासी है आपस में प्रेम भाई चारे के साथ रहना चाहिए लेकिन कुछ हिंदूवादी संगठन और भाजपा के नेता यह नही चाहते क्योंकि उन्हें हिंदू मुस्लिम में बटवारा करके वोट की राजनीति करना है ऐसे लोगो को समझना चाहिए के हम ने भी हाथो में चूड़ियां नही पहनी है लेकिन आपसी मतभेद किसी भी सूरत में देश के लिए अच्छे नही।
यू सी सी पर बोलते हुए मौलाना ने कहा के यह भाजपा का वोट का एजेंडा है वह चाहती है के मुसलमान इस पर खुल कर बोले विरोध प्रदर्शन करे तो मै मुसलमानों से अपील करता हूं के कोई विरोध न करे क्योंकि यू सी सी से मुसलमानों से ज्यादा दूसरे लोगो को यह नियम प्रभावित करेगा उनमें बैचेनी है उन की जिम्मेदारी है वह आगे आए हम उन के साथ खड़े है लेकिन भाजपा चाहती है के मुसलमान इस पर बोले और वह एक खास वर्ग को यह समझाए के मुसलमान परेशान हो रहा है। मौलाना ने कहा के मुस्लिम पर्सनल लॉ होते हुए भी तमाम फैसले हमारे खिलाफ़ होते रहे है इस से ज्यादा और क्या हो सकता है
मौलाना ने कहा के उत्तराखंड में लव जिहाद जिसको नाम दिया गया असल में वह ही हिंदू लड़का लड़की के बीच का मामला था लड़के का दोस्त जरूर मुसलमान था सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन सरकार की खामोशी और सहमति ने इस मुद्दे को हिंदू मुस्लिम बना दिया मुसलमानों को खुलेआम जगह खाली करने की धमकियां दी जा रही खुलेआम कथित हिंदूवादी संगठन सड़को पर प्रदर्शन कर नोटिस चस्पा कर मुसलमानों में दहशत पैदा कर रहे ऐसे लोगो पर सख्त कार्रवाई करने की जगह सरकार की खामोशी सवाल खड़े करती है उन्हों वहा के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा डरने की जरूरत नही कही न जाए जितना आप का हक है उतना दूसरो का अगर आज वहा डर से धमकियों से डर गए तो तो यह संगठन और सरकार दूसरी जगह यही सब करेगे हमे संविधान के दायरे में रहते हुए डट कर मुकाबला करना है
प्रेस वार्ता में डॉक्टर नफीस खान,मुनीर इदरीसी शामिल रहे