अखिलेश यादव सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए, हवाई जहाज से चलते है, मैं किसान का बेटा: पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह
बरेली, 24 अगस्त 2023. उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह वैसे तो अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. लेकिन इस बार वे चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार घुसाने को लेकर विवादों में आ गए हैं. दरअसल, पशुधन मंत्री ट्रेन पकड़ने के चक्कर में प्लेटफार्म के अंदर ही अपनी कार चढ़ा दी. जिसका वीडियो सामने आया तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर मजे लिए है. वही इस मामले पर कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है और कहा है कि
बारिश हो रही थी और गाड़ी प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि केवल ESCALATOR तक पहुँची. हम अखिलेश जी की तरह सोने का चम्मच लेकर नहीं पैदा हुए, न ही अखिलेश की तरह काफिला लेकर चलते है. मैं किसान का बेटा हूँ, हम लोग सामान्य से लोग है. अखिलेश यादव हवाई जहाज से चलते हैं, हेलीकॉप्टर भी हो सकता है.
वो ट्रेन से कभी नहीं चलते, वो क्या समझेंगे । ट्वीट वे जबाब में कहा कि अखिलेश बुलडोजर से घबरा गए है. क्योंकि जितने भी अपराधी हैं उनके चित्र उन अपराधियों के साथ पाए जाते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के द्वारा उनके अवैध कब्जे वाली संपत्ति को गरीबों को दिलाने का काम किया है.
दरअसल, मंत्री जी ट्रेन पकड़ने के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन छूट न जाए इसके लिए उन्होंने अपनी कार को स्टेशन के एस्केलेटर तक पहुंचा दी. जिसके बाद वहां मौजूद यात्री भी हैरान रह गए. एस्कलेटर से कार के उतरने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मंत्री धर्मपाल सिंह को हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल पकड़नी थी. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी. ट्रेन छूटने के डर से मंत्रीजी ने कार प्लेटफार्म के अंदर घुसा दी.
उधर इसका वीडियो सामने आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘ अच्छा हुआ कि ये बुलडोजर से स्टेशन नहीं गए थे….’उधर विवाद बढ़ने के बाद पशुधन मंत्री की तरफ से सफाई भी आई. उन्होंने कहा कि देर होने और बारिश की वजह से कार को प्लेटफार्म के एस्केलटर तक ले जाया गया था. पुलिस का भी कहना है कि मंत्री जी की गाड़ी को दिव्यांगों के लिए बने रैंप से ऊपर तक जाने की इजाजत दी गई थी.
#अखिलेशयादव #पशुधनमंत्री #धर्मपालसिंह #बरेली #उत्तरप्रदेश #रेलवे #ट्रेन #वायरलवीडियो #अखिलेश_यादव #धर्मपाल_सिंह #बरेली #पशुधन_मंत्री #रेलवे_स्टेशन #विवाद #ट्रेन #कार #एस्केलेटर #वीडियो #समाजवादी_पार्टी #मुख्यमंत्री_योगी_आदित्यनाथ #AkhileshYadav #AnimalMinister #DharampalSingh #Bareilly #UttarPradesh #Railway #Train #ViralVideo #AnimalHusbandryMinister #RailwayStation #Controversy #Train #Car #Escalator #Video #SamajwadiParty #ChiefMinisterYogiAdityanath #swabhimantv