आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों को संबंधित अधिकारियों द्वारा चेक अवश्य किया जाए-ः जिलाधिकारी

बरेली, 8 अगस्त। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया है वह अपने गोद लिए गए आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र को समय-समय पर चेक अवश्य किया जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि गोद लिए गए केंद्र में जाकर यह देखना सुनिश्चित करें कि केंद्र पर कितने पंजीकृत लाभार्थी है, और धात्री महिलाएं, गर्भवती मि.हलाएं,किशोरी, कुपोषित, अति कुपोषित तथा भवन की स्थिति आदि को देखें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, को निर्देश दिए कि आशा, एएनएम, पंचायत सहायक को लगाकर आकांक्षी विकास खंडों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत लाभार्थियों वार सूची तैयार करते हुए सूची उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला विकास अधिकारी जग प्रवेश,जिला कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, समस्त सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिए कि जनवरी से अब तक गर्भवती महिलाओं के द्वारा जन्मी बच्चियों की सूची तैयार कर उनका पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओ से लाभान्वित कराते हुए सूची भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि पंजीकृत लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरण नियमानुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि जो बच्चा अति कुपोषित है उसको एनआरसी में भर्ती अवश्य कराया जाए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश कि दिए जो आंगनबाड़ी केंद्र भवन कायाकल्प से रह गए हैं, उन केंद्रों का शीघ्र कायाकल्प कराया जाए।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *