त्रिवटीनाथ मंदिर में बनाई गई सिया राम, हनुमान और श्री राम मंदिर की अद्भुत पेंटिंग, मंदिर के रामालय में 40 वर्षो से प्रज्वलित हो रही श्री राम ज्योति
बरेली, 18 जनवरी। अयोध्या में श्री राम मंदिर में होने वाले प्रभु राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राम मय हो गया है। अयोध्या की तरह ही नाथ नगरी बरेली भी राम मय हो गई है। बरेली के सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बरेली के सबसे प्राचीन ऐतिहासिक त्रिवटीनाथ मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है इसके अलावा यहां पर 40 वर्षो से राम ज्योति निरंतर प्रज्वलित है। मंदिर में सिया राम, हनुमान और श्री राम का भव्य मंदिर की अद्भुत पेंटिंग बनाई है।
त्रिवटीनाथ मंदिर में बनी सिया राम, हनुमान और श्री राम मंदिर की ये अद्भुत पेंटिंग बरेली के एक निजी स्कूल की टीचर अंशिका और उनकी छात्राओं ने मिलकर बनाई है। इस पेंटिंग को बनाने के लिए पूरे 4 दिन का समय लगा है। अंशिका का कहना है की 22 जनवरी का दिन सभी सनातनियों के लिए बहुत खास दिन है। इस दिन वो दिवाली मनाएगी और अपने घर को भी सजाएगी।
त्रिवटीनाथ मंदिर के रामालय में पिछले 40 वर्षो श्री राम ज्योति प्रज्वलित हो रही है। प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त कथा व्यास डोंगरे जी महाराज ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण की अलख जगाने के लिए मंदिर के रामालय में इस ज्योति को प्रज्ज्वलित किया था। वह कथा के दौरान मिला हुआ पूरा चढ़ावा दान कर देते थे। श्री राम का चरित्र हर भक्त के मन में जागृत रहे, इस ज्योति का वास्तविक उद्देश्य यही है।
मंदिर के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में परिसर को फूलों व झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया है। 17 से 22 जनवरी तक निरंतर कार्यक्रम होंगे।