By: Sandeep Batra

लखनऊ 7 अगस्त l आजकल कल देश के कोने कोने में हर जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगे दिखाई दे रहे हैं देश के 3 बड़े अभिनेता एक साथ विमल ब्रांड की किसी चीज को प्रमोट कर रहे हैं I इस ऐड को देखकर हर एक व्यक्ति के मन में एक विचार आता है कि क्या यह विमल पान मसाले का ऐड है अगर आपके भी मन में यह विचार आ रहा है इस ऐड को देखकर तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि यह विमल पान मसाला नहीं बल्कि यह विमल इलायची का ऐड है हालांकि इलायची एक छोटा नजर आ रहा है जो बड़ा करके नहीं लिखा है l इसके पीछे क्या कारण हो सकता है ? क्या ऐड प्रमोट करने वाले नहीं चाहते कि लोग इसको इलायची समझे ? कहीं उनका उद्देश्य तीन बड़े कलाकारों को विमल के साथ दिखाकर पान मसाले की सेल को बढ़ाना तो नहीं, यदि ऐसा है तो सावधान हो जाइए l

भारतीय खाद सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा किसी भी खाद्य पदार्थ में तंबाकू और निकोटिन का उपयोग प्रतिबंधित है हालांकि 2013 में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने गुटके को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की गुहार लगाई थी l पान मसाला अलग बेचना और तंबाकू अलग भेजना एक भद्दा मजाक है l देश के 35 परसेंट से ज्यादा युवा आज इस लत की गिरफ्त में आ चुके हैं l  पहले कई बार पान मसाले के सैंपल में मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा पाई गई है जो हृदय के लिए बहुत ही हानिकारक है ,करोना काल में भी लगभग 28 राज्यों में पूर्ण रूप से गुटखा पान मसाले को करोना फैलने के डर से बैन कर दिया गया था लेकिन फिर से पान मसाले की अलग और तंबाकू की अलग बिक्री चालू है l

हमारी सेहत का ख्याल हमें खुद रखना होगा बड़े-बड़े फिल्मी कलाकारों को हम अपना आदर्श मानते हैं पान मसाला गुटखा या किसी नशे की लत में गिरफ्त में सबसे पहले देश का युवा आता है और देश का युवा हमारे बॉलीवुड के फिल्मी कलाकारों से ज्यादा प्रेरित और प्रभावित रहता है l अमिताभ बच्चन भी कमला पसंद के ऐड से बच नहीं पाए लेकिन जब जनता में आक्रोश देखा तो उन्होंने कमला पसंद से अपना करार खत्म कर दिया l

यह खबर पढ़ने वाले देश के हर युवा को नौजवान को यह सोचना है कि यह 3 बड़े कलाकार बड़े-बड़े होर्डिंग में आपको केवल विमल की इलाइची खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं कहीं ऐसा ना हो कि विमल का नाम आपके दिमाग में रह जाए और इलायची आपके गले के नीचे ही ना उतरे और आप विमल देखकर पान की दुकान पर जाकर विमल पान मसाला मांग बैठे और पान वाले से तंबाकू का पाउच अलग से ले और मिलाएं वा खा जाएं यह गलती ना कीजिएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *