1. बरेली पुलिस ने 3 शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार, कई घटनाओं का हुआ खुलासा

बरेली, 10 अगस्त। मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओ को निशाना बनाने वाले 3 शातिर बदमाशो को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये बदमाश महिलाओ के साथ चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। पिछले कुछ समय से बरेली में लूट और डकैती की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशो को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई और सादी वर्दी में जगह जगह पुलिस को तैनात करके इन शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये तीनों शातिर बदमाश है। इनके खिलाफ बरेली के अलग अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने पुलिस लाइन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कल बारादरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई थी। जिसके बाद महिला की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके बदमाशो की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बदमाशो को धर दबोचा। जिन बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 34 हजार रुपए और सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए है। पुलिस ने आमिर, अरसान और शिवकुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो इन बदमाशो की गिरफ्तारी के बाद लूट, चेन स्नैचिंग और डकैती की घटनाओं में कमी आयेगी।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *