बरेली की बेटी बनी IAS, अदिति वार्ष्णेय की UPSC में आई 57 वी रैंक, पिता की है कपड़े की दुकान

बरेली, 23 मई। बरेली की बेटी आईएएस बन गई है। यूपीएससी में अदिति वार्ष्णेय की 57 वी रैंक आई है। जैसे ही अदिति के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उनके घर पर बधाईयां देने वालो का तांता लग गया। अदिति बरेली के बिहारीपुर में रहती है और उनके पिता दिनेश वार्ष्णेय की कपड़े की दुकान है।

अदिति की स्कूलिंग बरेली के कैंट स्थित विशप कोनार्ड स्कूल में हुई है। वही दिल्ली यूनिवर्सिटी से अदिति ने ग्रेजुएशन किया है। अदिति की मां का नाम इंदु वार्ष्णेय, छोटी बहन सुदिप्ति वार्ष्णेय, छोटा भाई आदित्य वार्ष्णेय है। अदिति का पूरा परिवार काफी खुश है।

अदिति का कहना है की 4 साल तक उन्होंने तैयारी की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस बन गई। अदिति का कहना है की उनकी सफलता में पूरे परिवार का सहयोग रहा है।

By Anup