अगर आप डायबिटिक हैं तो सावधान हो जाइए, ये रिपोर्ट आपको परेशान कर देगी
नई दिल्ली, 15 नवंबर। अगर आप डायबिटिक हैं तो सावधान हो जाइए डब्ल्यूएचओ ने डायबिटीज को लेकर चिंता जाहिर की है दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौतें डायबिटीज से हो रही है डब्ल्यूएचओ के मुताबिक हर साल 1.5 मिलियन मौतों का सीधा कारण डायबिटीज है।
साउथ-ईस्ट एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह के अनुसार, लगभग 422 मिलियन लोगों को डायबिटीज है और दुनिया भर में हर साल 1.5 मिलियन मौतों का सीधा कारण डायबिटीज है। “डब्ल्यूएचओ साउथ-ईस्ट एशिया क्षेत्र में 96 मिलियन से अधिक लोगों को डायबिटीज होने का अनुमान है और अन्य 96 मिलियन प्री-डायबिटी होने का अनुमान है, जिससे सालाना कम से कम 600000 मौतें होती हैं। 2045 तक जब तक तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती, व्यापकता इस क्षेत्र में डायबिटीज के 68 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है,” डॉ पूनम खेत्रपाल ने डायबिटीज की गंभीरता पर प्रकाश डाला और कहा कि अगर देर से पता चलता है, या अनुचित तरीके से मैनेज किया जाता है, तो हार्ट, रक्त वाहिकाओं, आंखों, किडनी और तंत्रिकाओं को गंभीर और जानलेवा नुकसान हो सकता है।
इसलिए हमारी आपको सलाह है की अगर आपको लगता है की डायबिटीज तो ऐसे ही सही हो जायेगी, तो ऐसा मत समझिए। रोजाना योग और समय पर मेडिसिन साथ ही परहेज करना बहुत जरूरी है।
वही डायबिटीज बच्चो, बड़े और बुजुर्ग सभी को हो रही है इसलिए उम्र पर काट जाइए बल्कि सावधानी बरतिए। अगर आप सही डॉक्टर से इलाज करवाते है तो डायबिटीज बहुत जल्दी कंट्रोल हो जाती है।