बड़ी खबर: अयोध्या की तरह काशी के ज्ञानवापी में भी मिला मंदिर का ढांचा, हिंदू समाज में खुशी की लहर
काशी, 25 जनवरी। ज्ञानवापी को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जिसके बाद हिंदू समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। अयोध्या की तरह काशी के ज्ञानवापी में भी मंदिर का ढांचा मिला है। एएसआई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। 839 पन्नो की रिपोर्ट जैसे ही कोर्ट ने दोनो पक्षों को दी, उसके बाद पूरे काशी में बम बम भोले के जयकारे लगने लगे।
ज्ञानवापी को लेकर एएसआई सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद हिंदू पक्ष बेहद उत्साहित नजर आ रहा है। हिंदू पक्ष का कहना है कि वह लगातार कई सालों से इस बात को कहते आए थे कि ज्ञानवापी एक मस्जिद नहीं बल्कि एक हिंदू स्ट्रक्चर है। और उसे आदि विशेश्वर के मंदिर को तोड़कर बनाया गया है। हिंदू पक्ष का कहना है कि अब उन्हें ज्ञानवापी में पूजा का अधिकार दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही मुसलमानो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ज्ञानवापी से जो स्तंभ मिले, वो हिन्दू मंदिर के हैं। पश्चिमी दीवार भी मंदिर का हिस्सा है। 32 पॉइंट ऐसे, जहां मंदिर होने के सुबूत मिले हैं। सबसे महत्वपूर्ण सवाल है कि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ऐसे समय में रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है जब अयोध्या मंदिर की कवरेज पूरी हो गई, और आने वाले दिनों में ज्ञानवापी प्रकरण हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुख्य एजेंडा है। विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा- एएसआई ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि अभी जो स्ट्रक्चर है, इसके पहले यहां एक बड़ा हिन्दू मंदिर था, ये बात कही जा सकती है।
ASI ने 84 दिनों में ज्ञानवापी परिसर में GPR, फोटोग्राफ, वीडियोग्राफी समेत सभी पहलुओं पर सर्वे किया था। ASI ने 36 दिन में इसकी रिपोर्ट तैयार की। हैदराबाद के साथ अमेरिका के वैज्ञानिकों की टीम ने कई दिनों तक 10 मीटर तक गहराई का गहन अध्ययन किया गया था। फिर अमेरिका में 400 से लेकर 900 मेगाहर्ट्ज और उससे अधिक रेंज के रडार की मदद से रिपोर्ट बनाई गई।