बस पेड़ से टकराई, तीन दर्जन से ज्यादा घायल

स्वाभिमान टीवी, बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के बीसलपुर रोड पर ग्राम कमुआ कला में यात्रियों को लेकर आ रही बस लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को बचाने की चक्कर में पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक बस लखीमपुर खीरी जा रही थी तभी थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के बीसलपुर रोड के कैमुआ गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से जा टकराई। जिससे बस में सवाल यात्री घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए शहर के निजी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।