मोटे अनाज से रहेंगे स्वस्थ, ज्वार, बाजरा, मक्का खाने के लिए जनमानस को करें जागरूक- जिला विकास अधिकारी

जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं पोषण पखवाड़ा के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

जिला विकास अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेजरिंग, एफिशिएंसी, होम विजिट एवं पोषण ट्रैकर आदि की फीडिंग 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए

आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिए गए अधिकारियों से कहा कि हर माह में समय-समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण अवश्य करें और निरीक्षण रिपोर्ट भी समय से उपलब्ध कराये

बरेली, 28 मार्च। मोटा अनाज खाने से लोग स्वस्थ रहेंगे। लोगो को ज्वार, बाजरा, मक्का आदि खाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है, ये कहना है जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार सिंह का।


जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति एवं पोषण पखवाड़ा के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिला विकास अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेजरिंग, एफिशिएन्सी, होम विजिट एवं पोषणट्रैकर आदि की फीडिंग 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिए गए अधिकारियों से कहा कि हर माह में समय-समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण अवश्य करें और निरीक्षण रिपोर्ट भी समय से उपलब्ध कराये। उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सैम व मैम बच्चों की ब्लाकवार एवं केन्द्रवार सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि माह मार्च, 2023 में प्राप्त खाद्यान का 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से वितरण करा दें। उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत एक आई एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा जिस पर पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत की गई गतिविधियों की फीडिंग अवश्य कराये। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि श्री अन्न (मोटे अनाज) ज्वार, बाजरा, मक्का आदि का प्रयोग करने एवं जनमानस को इसकी जानकारी प्रदान करने के सम्बंध में बैनर लगाए और उनके बताए ताकि वह स्वस्थ्य रहे।
बैठक में पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा गंगाराम, जिला पंचातय राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By Anup