- प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को बरेली पहुंचे। दौरे की शुरुआत उन्होंने होंते स्थित अर्बन पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के औचक निरीक्षण से की। यहां उन्होंने इलाज, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई और डॉक्टरों की मौजूदगी को परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी नहीं है। अगर किसी मरीज के साथ बदतमीजी या लापरवाही की शिकायत मिली तो संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए सरकार नई व्यवस्था ला रही है, जिसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को 5 लाख रुपये तक वेतन दिया जाएगा। इसके लिए “रिवर्स बिडिंग” जैसी प्रणाली लागू की जा रही है, ताकि बेहतर डॉक्टर सरकारी सेवाओं से जुड़ें।
सपा और अखिलेश यादव पर हमला
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा अब सिर्फ एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है और उसका काम केवल लूट और भ्रष्टाचार तक सीमित रहा है। पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने पुराने शासनकाल को याद करना चाहिए, जब प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब थी और जमीनों पर कब्जे आम बात थे।
उन्होंने कहा कि सपा के समय बरेली समेत पूरे प्रदेश में गुंडे और बदमाश बेखौफ घूमते थे। सरेआम हत्याएं होती थीं और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलता था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और प्रदेश की जनता दोबारा उस गुंडाराज को स्वीकार नहीं करेगी।
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में केवल 17 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से 80 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। इससे आम लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
अंत में बृजेश पाठक ने कहा कि 2027 के चुनाव में प्रदेश की जनता एक बार फिर विकास और बेहतर कानून व्यवस्था के साथ खड़ी होगी और सपा को करारा जवाब देगी।
