उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बरेली पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। सबसे पहले उन्होंने बरेली के विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी के निधन पर दुख जताया। डिप्टी सीएम ने कहा कि 3 जनवरी को उनके निधन से पूरा बरेली शोक में है। वह उनके घर जाकर श्रद्धांजलि देने गए थे। उन्होंने कहा कि भगवान परिवार और समर्थकों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।
मनरेगा पर उठाए सवाल, कांग्रेस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा योजना को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों और गांव के विकास के लिए बनाई गई थी, लेकिन 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने के बाद भी गांवों का सही विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा अब भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बन गई थी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। उन्होंने राजीव गांधी के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि तब खुद प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो गांव तक पहुंचते-पहुंचते 25 पैसे ही बचते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में योजनाओं का पैसा बीच में ही हड़प लिया जाता था।
हमारी सरकार में सीधा लाभ, अब एनजीओ की भूमिका खत्म
केशव मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह रोक लगी है। अब योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे “न खाऊंगा, न खाने दूंगा” का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि राज जी योजना का कांग्रेस, सपा और टीएमसी जैसे दल विरोध कर रहे हैं। पहले 100 दिन का काम होता था, अब 125 दिन का काम दिया जा रहा है, ताकि मजदूरों को ज्यादा रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह का भ्रष्टाचार न हो, इसके लिए पीएम गति योजना से जोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि पहले मनरेगा में एनजीओ काम करते थे, जिससे गड़बड़ी होती थी। अब जी राम जी योजना में कोई एनजीओ शामिल नहीं होगा। यह योजना एक महीने के अंदर जमीन पर लागू कर दी जाएगी। मजदूरों को ज्यादा काम मिलेगा और भुगतान 7 दिन के अंदर उनके खाते में पहुंच जाएगा।
