जीआईसी में मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, नन्हे मुन्ने वैज्ञानिकों ने किए कमाल

बरेली, 17 मार्च। बरेली के राजकीय इण्टर कालेज में आज मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। बच्चो ने ऐसे ऐसे प्रोजेक्ट तैयार किए जिन्हे देख बड़े बड़े हैरान हो गए। इन सबके बीच एक छात्र ने पीवीसी पाइप से तोप बनाई। ये तोप किसानों के लिए बहुत काम की तोप है। जिसे खेत में लगाने से उसकी आवाज की वजह से खेत में आवारा पशु नही आयेंगे और किसानों की फसलों को बर्बाद नही करेंगे। ये अविष्कार पीसी आजाद इण्टर कालेज के आठवी क्लास के छात्र सचिन ने किया है।

 

विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल और जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आज राजकीय इण्टर कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनना है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए वैज्ञानिक बनना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विज्ञान के द्वारा ही हम समाज के लोगों का जीवन स्तर अधिक खुशहाल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी में एक प्रगतिशील सोच है और जिन वैज्ञानिकों द्वारा बड़े-बड़े अविष्कार किए गए हैं, वह छोटे-छोटे प्रयासों से ही सम्भव हो सका है। विधायक एवं जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में बनाए गए विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का अवलोकन किया और विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता की सराहना भी की।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी, अध्यापक, छात्र एवं छात्राएं सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By Anup