75 सालो तक मुसलमानों को बाबरी और अयोध्या, हिंदू-मुस्लिम के नाम पर भड़काया गया: आतिफ रशीद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा

बरेली, 14 नवंबर। बरेली में हुए राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष आतिफ रशीद ने एबीपी न्यूज संवाददाता अनूप मिश्रा से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि राजनैतिक पार्टियों ने पसमांदा समाज को धार्मिक चश्मे से देखा, इनको धार्मिक मुद्दों में अटका, लटका, भटका दिया। इन सबकी वजह से जो मूल मुद्दे थे शिक्षा, रोजगार और भागीदारी के मुद्दे भूल गए। कभी बाबरी मस्जिद के नाम पर, राम मंदिर के नाम पर, हिन्दू मुस्लिम के नाम पर, इनको बरगलाना, भटकाना और इनकी भीड़ को आगे कर देना और खुद बंद कमरे में रहना। जिस वजह से ये समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ गया। आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। अब अन्य राजनैतिक दलों की जमीन खिसक गई है। सबको फ्री राशन दिया गया। सपा बसपा कांग्रेस को लगता था कि मुसलमान जाएगा कहा और भाजपा को लगता था कि मुसलमान आएगा कहा। लेकिन अब पसमांदा समाज भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा की आप लोग जो इस रैली में आए हुए है काजू, बादाम है, जो खीर में मिलाया जाता है। आपने जब खीर बनाई तो सपा, कांग्रेस और बसपा की सरकारें बनी और अब आपने जब भाजपा के पक्ष में खीर बनाई तो मोदी योगी की सरकार बनी। मुसलमानों को खूब ठगा गया। 75 सालो तक हमको सिर्फ बेवकूफ बनाया गया और हमारे दम पर सरकार बनाई गई। मुसलमानों को सिर्फ मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब मुसलमान तरक्की करेगा।

By Anup