1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय मूल ब्रिटिश के पीएम ऋषि सुनक से मुलाक़ात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जिसमें व्यापार, रक्षा जैसे मुद्दों पर खासा जोर दिया गया।

न्यूज़ डेस्क: G20summit2022 में शामिल होने गए प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश के नवागत भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाक़ात की, आपको बता दें की ऋषि सुनक ने अभी कुछ ही हफ्तों पहले प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है।वहीं ऋषि सुनक के पदभार ग्रहण करने के बाद ऋषि सुनक की पीएम मोदी की पहली मुलाक़ात है बाली में हुई पीएम मोदी से मुलाक़ात को ऋषि सुनक ने हिंदी भाषा ट्विटर के जरिये साझा किया. ऋषि सुनक ने ट्वीट करते हुए लिखा “यूनाईटेड बाय फ्रेंडशिप एक मजबूत दोस्ती ”

G20Summit है क्या?

G20सम्मेलन प्रतिनिधियों का एक ऐसा समुह है,जो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीस मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का संगठन है,

G20 की अध्यक्षता 2022 में कोन क़र रहा है?

इंडोनेशिया में G-20शिखर सम्मलेन किया गया है. अगले साल जी-20 शिखर सम्मलेन की मेजवानी भारत करेगा जिसमें कई अन्य देश हिस्सा लेंगे।

 

By Sarvesh