Swabhiman TV

Best News Online Channel

Free Fire खेलने वाले गेमर्स के लिए अच्छी खबर, Free Fire Max में चल रहा Final Shot Ring इवेंट, ऐसे करें अप्लाई

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। PUBG हो या Free Fire दोनों ही गेम्स हो खेलने वाले गेमर्स को इनके द्वारा आयोजित होने वाले इवेंड्स का बे सबरी से इंतजार रहता है। इन इवेंट्स के जरिए गेमर्स के पास कई सारे गिफ्टस, गेमिंग आइटम्स पाने का मौका होता है। आइए आज हम आपकों फ्री फायर में होने वाले एक नए इवेंट के बारे में बताते हैं, जिसका नाम फाइनल शॉट रिंग (Final Shot Ring) है।

दरअसल, इस इवेंट के तहत फ्री फायर मैक्स में फाइनल शॉट रिंग नाम का एक लक रॉयल जारी किया जा रहा है जोकि 16 जुलाई को खत्म होगा, लिहाजा गेमर्स अगले 8 दिनों तक इस इवेंट का फायदा उठा सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इसमें गेमर्स को क्या रिवॉर्ड्स मिलेंगे और उसके लिए उन्हें कितने डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे।

फाइनल शॉट रिंग में मिलने वाले रिवॉर्ड्स

  • पाराफल फाइनल शॉट- लोर यॉनडर (Parafal Final Shot- Lore Yonder) स्किन
  • 10x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स (10x Universal Ring Tokens)
  • 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स (5x Universal Ring Tokens)
  • 3x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स (3x Universal Ring Tokens)
  • 2x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स (2x Universal Ring Tokens)
  • 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन (1x Universal Ring Tokens)

फ्री फायर मैक्स के इस फाइनल शॉट रिंग इवेंट में ऊपर बताए गए इन रिवॉर्ड्स के अलावा एक्सचेंज सेक्शन भी मौजूद है। बता दें अगर आप इवेंट में किसी रिवॉर्ड को नहीं जीत पाते है तो कोई परेशानी नहीं आप एक्सचेंज स्टोर के जरिए भी गेमिंग आइटम्स पा सकते हैं।

एक्सचेंज स्टोर की डिटेल्स कुछ इस प्रकार है:

  • Parafal Final Shot- Lore Yonder स्किन: 199 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • नेम चेंज कार्ड: 40 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • रूम कार्ड (1 मैच के लिए): 15 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट: 5 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • SCAR Total Eclipse वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • UMP Cataclysm वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Cosmic Teleportia वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Fierce Demilord वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • आर्मर क्रेट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • सप्लाई क्रेट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • लेग पॉकेट्स: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • बाउंटी टोकन: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • पॉकेट मार्केट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • बोनफायर: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • एयरड्रॉप: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • सीक्रेट क्लू: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन

इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए फ्री फायर मैक्स की इस फाइनल शॉट रिंग लक स्पिन में गेमर्स को स्पिन करना होगा। गेम में एक स्पिन की कीमन 20 डायमंड्स है और आप 10+1 स्पिन का पैक 200 डायमंड्स में पा सकते हैं। अगर आपका लग अच्छा रहा तो इन स्पिन्स के साथ आप ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स को जीत सकते हैं।