न्यूज़ डेस्क: गुजरात चुनाव में इन दिनों राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगातार लग रहे हैं, वही एक नया आरोप सामने आया है. जहाँ भारतीय जनता पार्टी पर आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है. कि भाजपा के लोगों ने सूरत से हमारे उम्मीदवार को अगवा कर लिया. हमारे उम्मीदवारों पर नामांकन वापस लेने को लेकर लगातार बनाया जा रहा है दबाव।

गुजरात चुनाव काफी रोचक होता जा रहा है नए नए आरोप चुनाव के बीच सामने आ रहे हैँ। इस वक़्त आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है.आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा है. बीजेपी ने सूरत से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कंचन जरीवाला को किडनेप क़र लिया है। उम्मीदवार कंचन जरीवाला को आखरीवार आरो ऑफिस में देखा गया था।

वहीं मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा की भाजपा ने हमारी पार्टी के उम्मीदवार से नामांकन ख़ारिज कराने को लेकर दवाब बना रही है. कंचन जरीवाला को रिटर्निंग ऑफिस ले जाया गया है.वहीं चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा की जो भी कुछ हो रहा है, वह चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहा है।

 

 

 

 

By Sarvesh