बरेली में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे ट्रैक्टर ने एक मां और उसकी मासूम बच्ची को रौंद दिया। इस भयानक हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिससे लोगों में भारी गुस्सा है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ सड़क के किनारे पैदल जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रैक्टर अचानक बेकाबू हो गया और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची ने वहीं मौके पर दम तोड़ दिया। महिला सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ी तड़पती रही। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई और एंबुलेंस बुलवाई।
अस्पताल पहुंचने से पहले गई महिला की जान
घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां और बच्ची की एक साथ मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
