हाईस्कूल के छात्र की सरेआम गोली मारकर हत्या, 12 साल पहले छात्र के ताऊ का भी हुआ था कत्ल
बरेली, 17 दिसंबर। यूपी के बरेली में सरेआम एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कत्ल की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब छात्र अपने भाई के साथ मोटर साइकिल से भमोरा के बल्लिया बाजार में सामान लेने गया हुआ था। वही सरेआम हुई हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
भमोरा थाना क्षेत्र के घिलोरा निवासी ओमवीर सिंह भदोरिया का 16 बर्षीय पुत्र सूर्यांश उर्फ छोटू मोटरसाइकिल से अपने भाई नितिन के साथ बल्लिया बाजार सामान लेने गया था। तभी गांव के ही सतीश उसका लड़का रुद्र और ओमेंद्र उसका लड़का नीरज साथ में तीन अन्य लोगो ने सूर्यांश को घेरकर उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार वालों के मुताबिक इन्ही हमलावरों ने 2011 में सूर्यांश के ताऊ राजवीर की हत्या की थी। जवान बेटे की हत्या की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
वही हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया की दोपहर करीब पौने दो बजे सूर्यांश उर्फ छोटू मोटर साइकिल से अपने भाई के साथ बल्लियां बाजार जा रहा था जहा पर गांव के ही लोगो ने उसको गोली मर दी। जिसके बाद उसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
वही इस हत्याकांड के बाद दोनो परिवारों के बीच दुश्मनी बढ़ गई है। ऐसे में पुलिस को जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हे सख्त से सख्त सजा दिलवानी होगी।
#हत्या #छात्र #बरेली #यूपी #भमोरा #सूर्यांश #बल्लिया_बाजार #गोली_मारकर #अपहरण #जिला_अस्पताल #दुश्मनी #आरोपी #गिरफ्तारी #सजा #Murder #Student #Bareilly #UP #Bhamora #Suryansh #BalliaBazar #Shot #Kidnapping #DistrictHospital #Enmity #Accused #Arrest #Punishment