Swabhiman TV

Best News Online Channel

बाबा बनखंडी नाथ मंदिर पर किया विशाल रुद्धाभिषेक व श्रृंगार

स्वाभिमान टीवी, बरेली। देश व शहर के सुख समृद्धि के लिए नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति ने बाबा बनखण्डी नाथ मंदिर पर किया विशाल रुद्धाभिषेक व श्रृंगार नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति द्वारा आयोजित विशाल रुद्धाभिषेक कार्यक्रम के छठे चरण में आस्था और उल्लास के साथ श्रृद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भोले के दर्शन कियें। सभी भक्तो ने हिन्दु सम्प्रदाय की रक्षा के लिये भोले बाबा से प्रार्थना की है।

कार्यक्रम के छठे चरण में सोमवार सबुह 7 बजे श्रृद्धालु सेठ गिरधारी लाल मन्दिर पर एकत्र हुए शंखनाथ कर नन्दी ध्वज हाथों में लिये गले में गंगाजली डाले बरेली नगरी नाथ नगरी जयकारों के साथ श्यामगंज मंदिर से राष्ट्रीय तिरंगा लहराकर शोभयात्रा प्रारम्भ की गयी। जलाभिषेक समिति के मनोज देवल के निर्देशन में गणेश पूजन व शिव स्तुति हनुमान चलीसा का पाठकराया गया घन्टा शंख नागडे बजाकर शिव भक्त यात्रा में शामिल हुए यात्रा में बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष ने भाग लिश यात्रा सर्वप्रथम शाहदाना, माडल टाउन चौकी, संजय नगर, दुर्गा नगर होते हुए बाबा बनखण्डी नाथ मन्दिर पहुँचे।

पुष्प बर्षा में आध्यमिक सस्था, नाथ नगरी पैदल परिक्रमा समिति, गिरिराज जी नाथ नगरी सेवा समिति महाकाल सेवा समिति, बाबा अलखनाथ कांवरिया सेवा संघ, मानव सेवा समिति, धर्म जागरण संस्थाओं ने चौराहो पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया लोग घरो से निकलकर त्रिकालदर्शी भोले नाथ सिंहासन पर फूल बरसाकर हर हर बम बम वगड़ बमबम लहरी, यह देश है वीर जवानों का अलवेलों का मस्तानों का, के मधुर संगीत व भारत माता की जय, बम बम भोले, जय महाकाल जयघोष के साथ भक्त भक्ति में मगन होकर बाबा बनखण्डी नाथ पहुँचे।

समिति के मीडिया प्रभारी मनोज देवल बताया कार्यक्रम के सातवे चरण में दिनांक 19 अगस्त दिन सोमवार बाबा पशुपति नाथ मंदिर पर विशाल सामूहिक रूद्राभिषेक किया जायेगा। शोभायात्रा में शामिल ब्रजवासी लाल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, मनोज देवल, पंकज देवल, दया अग्रवाल, मीरा देवल, मिनी शर्मा, राजीव शर्मा, सौनाली अग्रवाल, मीना देवी, शोभित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल, बृजेश, जितेन्द्र, अनुराग प्रजापति, गंगाराम, प्रवीन अग्रवाल, अंकुर, तीरथ राम, रोहित अग्रवाल, तुषार गुप्ता, कपिल गुप्ता, आदि जलाभिषेक शोभा यात्रा में शामिल रहें।