भाजपा विधायक एमपी आर्या ने कावड़ियों को समझाया तो माने कावड़िए, कहा अगर नही हुई कार्यवाही तो बंद करवा देंगे बरेली

रिपोर्ट: पंडित एके मिश्रा

बरेली, 1 अगस्त। नवाबगंज के बीजेपी विधायक विधायक डॉक्टर एमपी आर्या ने बड़ी ही समझदारी से कावड़ियों से सड़क पर लगे जाम को हटवा दिया। उन्होंने कहा की कावड़ियों पर पत्थर फेंकने वालो के खिलाफ अगर कार्यवाही नही हुई तो पूरी बरेली बंद करवा देंगे। विधायक डॉक्टर एमपी आर्या ने कहा जिसने गलत किया है उसे दंड जरूर मिलेगा, चाहे पूरी बरेली बंद करवानी पड़ जाए, ये हमारी जिम्मेदारी है, जिसके बाद सड़क पर जाम लगाए बैठे कावड़िए विधायक जी की बात मानकर रोड से हट गए और कावड़ लेकर कावड़िए चले गए।

नवाबगंज के गांव जरेली में शाम करीब छः बजे यहां से गुजर रहे कॉवरियों के जत्थे पर पत्थर फेके जाने पर कावड़ियों ने सड़क पर कॉवर रख कर जाम लगा दिया। इस घटना की जानकारी जब दूसरे कावड़ियों को हुई तो उन्होने भी सड़क पर कॉवर लगाकर जाम लगा दिया। कावड़ियों पर पथराव की सूचना पर सीओ नवाबगंज एसएचओ के साथ मौके पर पहुंचे और माहौल को देखते हुए दूसरे थानों की पुलिस भी बुला ली। इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा विधायक भी जरेली पहुंचे और पूरी जानकारी लेने के साथ ही कावड़ियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कावड़िये पत्थर फेंकने वाले की गिरफ्तारी की जिद पर अड़े रहे। विधायक डॉक्टर एमपी आर्या ने कहा जिसने गलत किया है उसे दंड जरूर मिलेगा, चाहे पूरी बरेली बंद करवानी पड़ जाए, ये हमारी जिम्मेदारी है। वही एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है की पत्थर फेंकने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *