Wonderkid National Competition में ब्रेन चैंपियन का जलवा हुआ कायम, देश भर से आए 50 हजार बच्चो में ब्रेन चैंपियन के बच्चे हुए सेलेक्ट

 e 

बरेली, 12 सितंबर। ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक रहा। ब्रेन चैंपियन के बच्चो ने अपनी मेहनत के बल पर देश भर में नाम रोशन किया है। वंडरकिड नेशनल कंपीटिशन में देश भर के 50 हजार बच्चो ने प्रतिभाग किया था। इसमें बच्चो के साथ उनके पेरेंट्स भी शामिल हुए थे। जिसका परिणाम आज आया तो ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट में पढ़ने आने वाले बच्चो के चेहरे खिल उठे। यहां पढ़ने वाले दर्जन भर से अधिक छात्र छात्राओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिले।

आज राजेंद्र नगर स्थित ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट (Brain champions Institute) मे Wonderkid National Competition का पुरस्कार वितरण (Prize Distribution) हुआ। इसी साल अगस्त में वंडरकिड नेशनल कंपीटिशन Logical, Mental maths, G.K , speed typing Brainobrain company द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर online आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग 1500 स्कूलों के 50,000 से ज्यादा बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था। बरेली में इस प्रतियोगिता की जिम्मेदारी Brain Champions Institute को दी गई थी। Brain champions की संस्थापक गीतिका बत्रा ने बताया की बरेली के कई स्कूलों के बच्चों और पेरेंट्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। बरेली के बच्चों मे जीआरएम के 6 क्लास के छात्र रुद्रांश कपिल नेशनल वंडरकिड और राष्ट्रीय टॉपर की ट्रॉफी सेकेंड क्लास में पढ़ने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने जीती। कई बच्चों और उनके पेरेंट्स ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीते। संदीप बत्रा ने बताया की बड़ी खुशी की बात है की इन छोटे छोटे बच्चो ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ब्रेन चैंपियन का सम्मान बढ़ाया है।
ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट में वंडर के नेशनल प्रतियोगिता बरेली के विजेताओं का पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने व सम्मान के लिए देश दुनिया के जाने माने गणितज्ञ (मैथमेटिशियन) अमित चौधरी, सुनील यादव, वरिष्ठ पत्रकार कुमार विनय, वरिष्ठ पत्रकार नीरज आनंद, वरिष्ठ पत्रकार विकास सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार दीपक चतुर्वेदी, ताहिर व अन्य लोग शामिल हुए।

By Anup