साहित्यकार कविता को फोन पर मिली एसिड अटैक और घर फूंकने की धमकी, FIR दर्ज

बरेली, 10 सितंबर। प्रख्यात क्लासिकल गायक उस्ताद राशिद खां की अकादमी में डीन पद पर कार्यरत साहित्यकार डॉक्टर कविता अरोरा को एसिड अटैक और घर फूकने की धमकी मिली है। धमकी भरे काल के बाद साहित्यकार कविता अरोरा ने पुलिस अफसरो से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद बरेली के इज्जतनगर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन धमकी के बाद कविता अरोरा ने अपनी बेटी के साथ खुद को घर में कैद कर लिया है। वो फोन रिसीव करने से भी डर रही है।

दरअसल, बरेली की महानगर कालोनी निवासी डा. कविता अरोरा के पति नेवी में कैप्टन हैं। उनकी बाहर तैनाती होने के चलते वो बेटी के साथ वह घर पर रहती हैं। उन्होंने इज्जतनगर पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि वह प्रख्यात क्लासिकल गायक उस्ताद राशिद खां की अकादमी में डीन पद पर कार्यरत हैं । कल रात एक अज्ञात कॉलर ने चार पांच बार फोन कॉल करके धमकाते हुए कहा कि तुम मुस्लिमों के साथ काम करना छोड़ दो , वरना तुम पर एसिड अटैक कर दिया जाएगा और घर में आग लगा दी जाएगी। धमकी भरे कॉल के बाद साहित्यकार कविता बेहद परेशान है। कविता अरोरा ने कहा कि आरोपित की हरकत से वह परेशान हैं। साहित्य जगत से जुड़े होने के नाते हमेशा ही सरकारी मंचों पर प्रस्तुति दी। किसी पार्टी के पक्ष-विपक्ष में नहीं हूं। मेरा लेखन और काव्यमंच व्यावसायिक नहीं है। जिससे समाज व किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, ऐसे में हतोत्साहित करना ठीक नहीं है। कविता ने आरोपित की हरकत से बेहद डरे होने की बात कही है।

कविता अरोरा का कहना है उन्होंने एक किताब “पैबंद की हसी” लिखी है। सामाजिक मुद्दों पर लिखी है, हो सकता है कोई व्यक्ति या संगठन इस वजह से भी उन्हें धमकी दे रहा हो। उनका कहना है की धमकी भरे कॉल के बाद वो घर से बाहर नहीं निकली है यहां तक अपनी बेटी को स्कूल भी भेजने नही गई। अपनी बेटी को भी घर की चारदीवारी में कैद कर लिया है। वो किसी का फोन रिसीव करने से भी डरती है। पति के बाहर जॉब करने की वजह से वो अकेली है।

धमकी मिलने के बाद एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र की महानगर कालोनी निवासी साहित्यकार कविता अरोरा ने शिकायत की है की उनको फोन पर एसिड अटैक और घर फूकने की धमकी दी गई है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल नम्बर को सर्विलांस की मदद से ट्रेस किया जा रहा है। धमकी देने वाले शख्स को जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला के घर की तरफ पुलिस का मूवमेंट भी बढ़ाया गया है।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *