माफिया अतीक ने करवाई जेल से हत्या, योगी ने कहा माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे

 

लखनऊ, 26 फरवरी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई उमेश पाल की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। अब उसका पूरा कुनबा मुकदमे में नामजद किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर देखकर साफ लग रहा है कि यूपी में माफियाओं गुंडों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।

गौरतलब है कि विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ, बीवी शाइस्ता परवीन समेत उसके पूरे कुनबे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अतीक के बेटों के साथ गुड्डू मुस्लिम और उसके सहयोगी समेत 9 अज्ञात आरोपी बनाए हैं। पुलिस ने तीन शूटरों मोहम्मद असद, अरमान और गुड्डू की पहचान भी कर ली है।

दरअसल उमेश पाल की जिस तरीके से हत्या की गई उससे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर हो गया है। विपक्ष लामबंद हो गया है और वह योगी सरकार को घेरने में लगा है, लेकिन ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी गुंडा माफिया खुले आसमान में नहीं घूम सकेगा या तो वो जेल में होगा या प्रदेश छोड़ देगा। वरना उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

उमेश पाल विधायक राजू पाल की हत्याकांड के मुख्य गवाह थे और अतीक अहमद जेल से उनको लगातार धमकियां दे रहा था। उसने उमेश पाल का अपहरण भी करवाया था लेकिन उमेश पाल अतीक अहमद से डरे नहीं और लगातार कोर्ट में गवाही देते रहे। आने वाले 6 महीनों में इस मामले में सजा होनी थी। ऐसे में अतीक अहमद पर आरोप है कि उसने जेल से ही उमेश पाल की सरेआम हत्या करवा दी। उमेश पाल की हत्या जिस तरीके से की गई उससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशो ने गोलियां चलाई और बम बरसाए। वही पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का कहना है कि जल्दी सभी आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

By Anup

You missed

लखनऊ लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की स्थानांतरण नीति जारी 31 मई 2024 तक 3 वर्ष पूरे कर चुके पुलिस कर्मियों का होगा तबादला 31 मई 2022 से पूर्व विधानसभा चुनाव क्षेत्र में नियुक्त रह चुके कर्मियों का भी होगा तबादला 31 मई 2024 तक सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मियों का नहीं होगा तबादला मई 2024 तक सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों की नहीं लगेगी चुनाव ड्यूटी निरीक्षक या उप निरीक्षक की राजनीतिक दल की पूर्वाग्रह की शिकायत पर भी होगा तबादला DGP के निर्देश पर एडीजी स्थापना ने जारी किया आदेश एक ही जिले में 3 साल पूरे कर चुके पुलिस कर्मियों के होंगे ट्रांसफर डीजीपी मुख्यालय से आदेश जारी हुआ