• बरेली : उत्तर प्रदेश में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इसका सस्पेंस खत्म हो गया है, हालांकि मैनपुरी सीट की रेस में धर्मेंद्र यादव, तेज़ प्रताप यादव, और हल्की फुल्की चर्चा शिवपाल यादव की भी थी लेकिन पिछले 48 घंटो की बात करें तो सिर्फ दो ही नाम निकलक़र सामने आये हैं , तेज़ प्रताप और डिम्पल यादव जिसमें से डिम्पल यादव को स्वर्गीय ससुर नेता जी मुलायम सिंह यादव की सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।

 

समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली हुईं सीट से, कन्नौज से सांसद रही डिम्पल यादव को उतारने पर हामी जताई है इसी के साथ अटकलें भी थम गई, पूर्व में 48 घंटे पहले यह अटकलें लगाई जा रही थी, मैनपुरी सीट से टिकट तेज प्रताप यादव को दिया जा सकता है,, वही टिकट को लेकर धर्मेंद्र यादव, और हल्की-फुल्की चर्चा शिवपाल यादव के नाम की भी हो रही थी, हालांकि तेज प्रताप यादव को टिकट देने का कारण बस इतना था कि वे मैनपुरी सीट से सांसद रह चुके हैं

तेज प्रताप यादव के पिता रणवीर सिंह यादव राजनीतिक रूप से, काफी सक्रिय भी थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया. वैसे वैसे समाजवादी पार्टी ने सभी राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाते हुए स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज से सांसद रही डिंपल यादव पर भरोसा जताया है। जिसके बाद से सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है की मैनपुरी सीट से डिम्पल यादव को ही क्यों उतारा गया है?

 

1. क्या अखिलेस यादव पिता की सीट को अपने पास रखना चाहते हैं

क्या अखिलेश यादव स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की सीट अपने पास ही रखना चाहते हैं, समाजवादी पार्टी ने यह पिक्चर क्लियर कर दी है, की मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव की खाली सीट सिर्फ समाजवादी पार्टी के पास ही रहेगी।

 

 

 

 

2. क्या डिंपल यादव के लिए सीट की तलाश पूरी हो गई.

कन्नौज चुनाव हारने के बाद डिम्पल यादव को राज्यसभा भेजनें की तैयारी अखिलेश यादव की थी.लेकिन जयंत चौधरी के आने के बाद डिम्पल यादव राजयसभा नहीं जा पाईं थी। ऐसे में मैनपुरी की खाली सीटें डिम्पल यादव के लिए सुरक्षित मानी जा रही है।

 

 

 

 

 

 

By Sarvesh