स्वाभिमान टीवी, डेस्क। बॉलीवुड की मश्हूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोरा का 11 सितंबर को निधन हो गया है। अनिल ने सुसाइड कर अपनी जान को गंवा दिया है। खबर है कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे ये घटना हुई है , बताया जा रहा है की इस घटना से पहले अनिल ने अपनी दोनो बेटियो अमृता व मलाइका को फोन करके कहा की “I am tired”और उसके बाद उन्होंने अपनी छठे फ्लोर से कूद कर अपनी जिंदगी ले ली । मामले की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन करना शुरू कर दिया है।
मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉर्सेनिक जांच की टीम अपना काम कर रही है ।
पिता की मौत से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबरों की माने तो बुधवार सुबह करीब 9 बजे मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का देहांत हो गया है। उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट की छत से कूदकर जान दे दी है फिलहाल अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, ऐसे में आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
मलाइका के इस दुखद समय में उसके पहले पति अरबाज और उनके दोस्त अर्जुन कपूर , सैफ अली , सलीम खान व अन्य फिल्म जगत से जुड़े लोगो को आते देखा गया ।
क्यों अनिल ने की आत्महत्या
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल ने आखिरकार क्यों आत्महत्या की है, अब ये बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एक दिन पहले ही दोनो बेटियां पिता अनिल अरोरा से मिलने आई थी , पिता अनिल अरोरा का मलाइका की मां से तलाक़ हो चुका था जब मलाइका मात्रा 11 वर्ष की थी । मलाइका की मां एक मलयाली क्रिश्चियन है , बाद में दोनों बच्चो की परवरिश के लिए अनिल अरोरा अपनी पत्नी के साथ ही रहते थे । हर त्योहार पर सब लोग एक साथ हस्ते खेलते देखे जा सकते थे फिर ऐसी क्या वजह थी जो उन्होंने मौत को इस तरह से लगे लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और हर कोई सही वजह जानने का इंतजार कर रहा है। स्वाभिमान टीवी को मलाइका के पिता के देहांत का खेद है ।