यूपी के बरेली जिले से सटे नवाबगंज इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पीलीभीत की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने ही अपहरण का नाटक रच डाला। असल में छात्रा अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भागने की योजना बना चुकी थी। योजना को सही दिखाने के लिए उसने पिता को मैसेज कर 15 लाख रुपये की फिरौती भी मांग ली। पुलिस जांच में सारा मामला फर्जी निकला और छात्रा समेत तीन लोगों को पकड़ लिया गया।
अकेले रहने का फायदा उठाकर बनाई साजिश
पुलिस के मुताबिक नाबालिग छात्रा नवाबगंज में किराये के कमरे में अकेले रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान उसका अपने गांव के एक युवक से प्रेम संबंध हो गया। युवक दिल्ली में काम करता था। दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और घरवालों से बचने के लिए अपहरण की कहानी गढ़ दी। तय प्लान के मुताबिक प्रेमी दिल्ली से बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड पहुंचा।
छात्रा रोज की तरह कोचिंग के लिए निकली, लेकिन रास्ता बदलकर ई-रिक्शा में बैठ गई। रास्ते में प्रेमी का दोस्त उसे मिला, जो उसे सीधे सैटेलाइट बस स्टैंड तक ले गया। वहां से छात्रा अपने प्रेमी के साथ बस में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
फिरौती का मैसेज देख मचा हड़कंपइधर छात्रा के अचानक गायब होने पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। अपहरण का केस दर्ज हुआ और पुलिस व एसओजी टीम छात्रा की तलाश में जुट गई। इसी बीच छात्रा ने पहले अपनी सहेली और फिर पिता को मैसेज कर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि कुछ ही समय बाद रकम घटकर सिर्फ 10 हजार रुपये रह गई। यहीं से पुलिस को शक हुआ कि मामला कुछ और है।
दिल्ली-मुरादाबाद के बीच पकड़ी गई छात्रा
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दिल्ली-मुरादाबाद के बीच छात्रा और उसके प्रेमी को पकड़ लिया। थाने में पूछताछ के दौरान छात्रा ने खुद ही सारी साजिश कबूल कर ली। उसने बताया कि पैसों की जरूरत होने पर प्रेमी के कहने पर फिरौती का मैसेज भेजा गया था।
पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा नाबालिग है, इसलिए मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह अपहरण नहीं, बल्कि घर से भागने और झूठी कहानी गढ़ने का मामला है। तीनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
