Elon Musk के हाथों में ट्विटर आते ही ट्विटर में हड़कंप मच गया, भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर और कंपनी के CEO Parag Agarwal के साथ कंपनी के दो बड़े अधिकारी CFO नेड सेगल और Trust, safety व Legal policy विभाग के हेड विजया गड्ढे को निकाल दिया गया है l यही नहीं 3000 से ज्यादा कर्मचारियों पर तलवार लटक रही है l
अपनी कार्यकुशलता और कर्मठता के लिए मिसाल माने जाने वाले एलोन मस्क ने टि्वटर लगभग 44 अरब डॉलर मे खरीदा, सभी जानते हैं Elon Musk ने कड़ी मेहनत और कई घंटों काम करने की कार्यशैली के बाद SpaceX कंपनी को खड़ा किया और नंबर वन कंपनी बनाया l
यही कारण है Twitter अधिग्रहण करते ही उन्होंने हफ्ते में सातों दिन और 12 घंटे रोज काम करने का फरमान जारी कर दिया l रोजाना 12 घंटे काम करने के बाद कर्मचारी ऑफिस में ही पूरे पर मजबूर है क्योंकि काम पूरा ना होने की स्थिति में नौकरी जाने का खतरा है l
Elon Musk ने ट्विटर खरीदने के बाद कई बड़े बदलाव के साथ ट्विटर की वेरिफिकेशन प्रक्रिया को भी बदल दिया l इसके अनुसार टि्वटर अकाउंट का ब्लू टिक वेरिफिकेशन कराने के लिए अब टि्वटर अकाउंट होल्डर को $8 प्रतिमाह देने होंगे l
Elon Musk ट्विटर के गलत इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने अकाउंट को लेकर काफी सतर्क है l इसके तहत उन्होंने भारत समेत अन्य देशों के 50,000 से ज्यादा टि्वटर अकाउंट बंद करा दिए l
Leave a Reply