न्यूज़ डेस्क :भारतीय जनता पार्टी शनिवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. यह यह विरोध प्रदर्शन पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जारदारी के खिलाफ होगा आपको बता दें. की पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जारदारी ने यूएन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद शर्मनाक और अपमाजनक टिप्पड़ी की है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कल शनिवार को बीजेपी पूरे देशभर में देशव्यापी प्रदर्शन करेगी और पाकिस्तान और उसके मंत्री के पुतले भी जलायेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने मामले लें लेकर कहा है की पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यूएन में टिप्पणी काफी शर्मनाक और अपमानजनक है. इस तरह का बयान राजनीतिक फायदा उठाने के लिए दिया गया है. यह बयान सत्ता में बने रहने के लिए और अपनी सरकार को बचाने के लिए इस तरह के बयान दिया गया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री का यह बयान दुनिया को गुमराह और पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए दिया गया है।

वहीं गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने UN संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमान और आपत्तिजनक टिप्पणी की उन्होंने टिप्पणी देते हुए कहा. ओसामा बिन लादेन मर गया लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है। बिलावल भुट्टो जरदारी ने यह टिप्पणी भारत के द्वारा पाकिस्तान को आतंकवाद का मुख्य केंद्र कहे जाने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कही।

भाजपा कार्यकर्ताओं का पाकिस्तान उच्चायोग पर प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा अपमानजनक और भद्दी टिप्पणी करने के बाद भारत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी उच्चायोग के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया वहीं दिल्ली पुलिस ने मार्च करने से रोकने के लिए वाटर कैनन और बैरिकेडस लगाए। जहां कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया।

 

 

By Sarvesh