एसआरएमएस में तीन दिवसीय बेसिक कोर्स वर्कशाप का समापन

वाराणसी, आगरा, सीतापुर, बदायूं और बरेली के 30 चिकित्सकों ने लिया हिस्सा


बरेली, 20 जनवरी। एसआरएमएस मेडिकल कालेज स्थित रीजनल सेंटर में मेडिकल एजूकेशन टेक्नालाजी की तीन दिवसीय वर्कशाप का आज समापन हुआ। इसमें वाराणसी, आगरा, सीतापुर, बदायूं और बरेली के 30 चिकित्सक शामिल हुए। समापन पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति और डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए।
नेशनल मेडिकल काउंसिल ने चिकित्सकों को मेडिकल एजूकेशन टेक्नालाजी में पारंगत करने के लिए एसआरएमएस मेडिकल कालेज में रीजनल सेंटर स्थापित किया था। डिपार्टमेंट आफ मेडिकल एजूकेशन की ओर से रीजनल सेंटर के जरिये तीन दिवसीय रिवाइज बेसिक कोर्स वर्कशाप 18 जनवरी को आरंभ हुई। इसमें नेशनल मेडिकल काउंसिल की पालिसी के तहत चिकित्सकों को विभिन्न टापिक्स पर जानकारी दी गई। इसमें वाराणसी के होमी भाभा कैंसर हास्पिटल वाराणसी, सीतापुर आई हास्पिटल, इंस्टीट्यूट आफ मेडल हेल्थ एंड हास्पिटल आगरा, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज बदायूं, एफएच मेडिकल कालेज आगरा, आटोनामस स्टेट मेडिकल कालेज हरदोई के 30 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इसमें कार्यकारी प्राचार्य डा.एनके अरोड़ा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, डा.पियूष कुमार, डा. जसविंदर सिंह, डा.संध्या चौहान, डा. फौजिया खान, डा.शिप्रा त्रिपाठी, डा.आनंद जाधव, डा.नीरज प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

By Anup