मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली मंडल स्वच्छ जल जीवन मिशन में प्रदेश में अव्वल

स्वच्छ जल जीवन मिशन से बरेली मंडल में बह रही निर्मल जलधारा, बरेली मंडल में लगे 95754 नल

कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने जल जीवन मिशन की दोनों ग्राम पंचायतों का किया स्थलीय निरीक्षण

तीन करोड़ की लागत से ढाई लाख लीटर क्षमता वाले ओवरहेड टैंक बनकर तैयार

कमिश्नर ने जनवरी 2023 तक दोनों परियोजना का कार्य पूरा करने का दिया अल्टीमेटम

कमिश्नर ने गांव वालों से किया संवाद, शिक्षा, राशन आयुष्मान कार्ड की जानी हकीकत

अमरौली गांव में बना डेढ़ लाख लीटर का ओवरहेड टैंक, 355 कनेक्शन बांटे

बचेरा गांव में एक लाख लीटर का ओवरहेड टैंक बनकर तैयार, 90 फ़ीसदी काम पूरा

 

बरेली, 01 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर देखने को मिल रहा है। जहां बड़े बड़े अफसर फील्ड में दौड़ते नजर आ रहे हैं। बरेली की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार भी लगातार विकास कार्यों की समीक्षाएं कर रही हैं और मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी कर रही हैं। ताकि सरकार की सभी योजनाएं धरातल पर सही तरीके से उतर सकें और जनता को उनका लाभ मिल सके। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने जल जीवन मिशन की दोनों ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण किया और गांव में जा जाकर ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में 7 दिसंबर को प्रबुद्ध सम्मेलन करने आ रहे है। उसी दिन सीएम 1325 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। सीएम के बरेली आगमन से पहले सभी अफसर फिल्ड में दौड़ते नजर आ रहे है। निकाय चुनाव से पहले बरेली वासियों को ये परियोजनाएं चुनावी गिफ्ट भी होगी। वही विकास कार्यों की रफ्तार में और तेजी आए उसके लिए कमिश्नर खुद फिल्ड में जा जा कर स्थलीय निरीक्षण कर रही है और कमियां मिलने पर अफसरों की फटकार भी लग रही है।

हर घर जल जीवन मिशन के अंतर्गत बरेली मंडल में निर्मल जल धारा बहने लगी है। योजना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली मंडल पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। मंडल की सर्वाधिक जल प्रदूषित ग्राम पंचायतों में हर घर जल जीवन मिशन के तहत शानदार कार्य किया गया है। हर घर में स्वच्छ पीने योग्य जल पहुंचाने के लिए बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मझगवां विकासखंड के ग्राम बचेरा और अमरोली में तीन करोड़ से निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़े अफसरों को जनवरी 2023 तक दोनों परियोजनाओं का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इससे सभी घरों को जल्दी ही निर्मल पीने योग्य जल उपलब्ध हो सकेगा। बरेली मंडल में नवंबर में 95754 घरों में नल लगाए गए। इसमें बरेली में 30128, बदायूं में 23453, पीलीभीत में 14043 और शाहजहांपुर में 28130 घरों में नल लगवाए गए।

बचेरा गांव में हर घर जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक लाख लीटर का ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हो गया है। इसके अलावा 7.50 एचपी का समरसेबल पंप, बाउंड्री वाल 12 किलो वाट का सोलर सिस्टम 3.30 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। परियोजना में 90 प्रतिशत से ज्यादा का कार्य पूरा हो गया है। शीघ्र 10 प्रतिशत कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक गांव में 344 पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सोलर पंप द्वारा हर घर में जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता जल निगम और कार्यदाई संस्था एनसीसी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द गांव में पानी की समुचित व्यवस्था पूरी करें।

अमरोली गांव में हर घर जल मिशन के अंतर्गत डेढ़ लाख लीटर की क्षमता वाला ओवरहेड टैंक बनाकर तैयार किया गया है। 10 एचपी का समरसेबल पंप, बाउंड्री वाल, 15 किलो वाट का सोलर सिस्टम, 4937 मीटर की पाइप लाइन डाली आ चुकी है। इसके अलावा 355 पानी के कनेक्शन हो चुके हैं। सोलर पंप द्वारा हर घर में जलापूर्ति की जा रही है। निर्माणाधीन परियोजना में 70 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। कमिश्नर ने दिसंबर में परियोजना पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

गांव का निरीक्षण करने पहुंची कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने जमीनी हकीकत को परखा। उन्होंने गांव के लोगों से आयुष्मान कार्ड, राशन, प्राथमिक स्कूलों में आने वाले टीचर, शिक्षा, हर घर जल योजना और छात्र-छात्राओं से बातचीत की। योगी सरकार की तरफ से दी जाने वाली योजनाओं में धरातल पर कितने लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसका भी जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चार दिन के अंतर्गत दोनों गांव में छिटपुट समस्याओं का समाधान करा कर उन्हें रिपोर्ट दें। इस दौरान एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा आंवला, कुकुम गंगवार जल निगम, ज्ञान प्रकाश, पिंकी लेखपाल, महेश्वर समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

By Anup