Swabhiman TV

Best News Online Channel

वोकल फार लोकल के लिए ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन

वोकल फार लोकल के लिए ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन

बरेली, 17 सितम्बर। संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजल गोयल ने बताया कि वोकल फार लोकल के अवधारणा पर स्थानीय ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी दिनांक 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विकास भवन के पीछे आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में प्रतिभाग करने वाले हस्तशिल्पियों को निशुल्क स्टाल आवंटन किया जाएगा और स्टाल प्रथम आवत प्रथम पावत के अनुसार आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में एक जनपद एक उत्पादों का भी प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में भाग लेने वाले इच्छुक हस्तशिल्पी दिनांक 19 सितंबर तक अपनी सहमति जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालय, बरेली में सहायक प्रबन्धक कौशल श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ सहायक महेन्द्र पाल से सम्पर्क कर उपलब्ध करा सकते हैं।