पप्पू भरतौल को जान से मारने की धमकी, भाजपा के पूर्व विधायक है पप्पू भरतौल
बरेली, 16 नवंबर। पूर्व भाजपा विधायक पप्पू भरतौल को जान से मारने की धमकी मिली है। बदमाश ने घर में घुसकर वाहनों में तोड़फोड़ भी की और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। पप्पू भरतौल की ओर से बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा ऊर्फ पप्पू भरतौल ने बारादरी थाने में जो मुकदमा दर्ज करवाया है उसमे आरोप लगाया है की 10 नवंबर की सुबह सवा पांच बजे एक बदमाश उनके घर के बाहर दिखाई दिया और उसने उनकी कार, स्कूटी में तोड़फोड़ की। बाहर पड़ी कुर्सियां भी फेकी। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विधायक पप्पू भरतौल के बेटे हिमांशु मिश्रा की ओर से जो प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया है उसमे आरोप लगाया गया है की पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा ऊर्फ पप्पू भरतौल रोजाना सुबह टहलने जाते है लेकिन 10 नवंबर को वो टहलने नही गए। बदमाश ने काफी देर तक इंतजार किया की पप्पू भरतौल टहलने जायेगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद उसने तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर जब हिमांशु ने खिड़की से झांककर देखा तो वो बदमाश तोड़फोड़ कर रहा था और कह रहा था कि विधायक जी को जान से मार देंगे। जिसके बाद वो बदमाश हवा में फायर करता हुआ फरार हो गया।
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 452, 504, 506, 307, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।