न्यूज़ डेस्क:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और देश के लिए सरदार पटेल के अतुलनीय योगदान को याद किया। वहीं प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिये कहा की. मैं लोह पुरुष सरदार पटेल जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत में सरदार पटेल के योगदान को सरहता हूँ उन्होंने देश में एकजुटता और देश में विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम किया।

लोह पुरुष सरदार आखिर क्यों थे पटेल क्यों हैं इतने प्रसिद्ध?

भारत के एकजुटता में सरदार पटेल का एहम योगदान रहा है इसीलिए सरदार पटेल को भारत का ‘लौहपुरुष’ भी कहा जाता है। सरदार पटेल ने छोटी बड़ी मिलाकर 562 रियासतो का भारतीय संघ में एकीकरण किया था। दुनिया के अब तक के इतिहास में अभी तक ऐसा कोइ नहीं हुआ जिसने ऐसा जिसने इतनी बड़ी सांख्य में राज्यों में एकजुटता लाई हो।

सरदार और लोह पुरुष नाम कैसे पड़ा

बल्लभ भाई पटेल को सरदार नाम देने वाले माहात्मा गाँधी थे जिन्होंने, बारडोली अभियान के चलते सरदार बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी। भारत में एकजुटता लाने के महान योगदान के लिए उनको लोह पुरुष की उपाधि दी। उनकी मृत्यु 15दिसंबर 1950 में हुईं

 

 

 

By Sarvesh