हिंदुओं पर हमला करने वाले दंगाइयों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, ग्रामीणों ने सीएम योगी और बरेली पुलिस को शुक्रिया अदा किया
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी का शुक्रिया अदा किया, कहा अगर यूपी के सीएम योगी नही होते तो दंगाई सबको मार डालते
पुलिस की मुस्तैदी की वजह से हम सभी हिंदुओ की बची जान
वक्त रहते पहुंची गांव में पुलिस तो दंगाइयों के अरमानों पर फिरा पानी
शाही के गौसगंज में प्लानिंग के तहत किया गया था हिंदुओ पर हमला
आस पड़ोस के गांव से मुसलमानो को हथियारों के साथ बुलाया गया था गांव
ग्रामीणों ने तेज तर्रार आईपीएस मानुष पारिक की जमकर की तारीफ, बोले साहब ने वक्त पर आकर बचाई हम सबकी जान
बरेली, 21 जुलाई। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के शाही थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव में खुराफातियों ने एक बार फिर से माहौल खराब करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दंगाइयों को ऐसा सबक सिखाया है कि वह अब कभी भी दंगा फसाद करने की सपने में भी नहीं सोच सकेंगे। पुलिस ने अब तक 37 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो दंगाइयों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार किया है। दंगाइयों की पुलिस ने घेरेबंदी की तो दंगाइयों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल बाल बच गए। इसके बाद बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे दो दंगाइयों आलमगीर और निजाकत को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल शाही थाना क्षेत्र के गौसगंज में मुहर्रम के दिन ताजियों का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान देवस्थान के पास में ताजियेदारों ने जोर-जोर से ढोल बजाए जिसका हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध किया। जिस पर अगले दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के घरों पर हमला कर दिया। उन पर जमकर पथराव किया, लाठी डंडों से हमला किया और फायरिंग की। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर एसपी साउथ आईपीएस मानुष पारीक कई थानों की पुलिस के साथ गांव में पहुंचे इसके बाद दंगाइयों को पुलिस ने खदेड़ दिया और फिर शुरू हो गया दंगाइयों गिरफ्तारियों का दौर। पुलिस ने मौके से ही एक दर्जन दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में जब गहनता से छानबीन की तो पता चला की शाही में बड़े ही प्लांड तरीके से दंगा कराया गया। वहां पर पहले से शाही थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से मुस्लिम समुदाय के लोगों को हथियार लेकर बुलाया गया। इसके बाद प्लानिंग के तहत हिंदुओं के घरों पर हमला बोल दिया गया। गनीमत रही कि वक्त पर पुलिस पहुंच गई वरना उसे दिन पूरे गांव में मातम पसरा होता। पुलिस के पहुंचते ही दंगाई भाग खड़े हुए।
पूर्व ग्राम प्रधान ने 50 नामजद और 10-15 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस की ओर से भी 75 दंगाईयों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
पूर्व ग्राम प्रधान हीरालाल की ओर से 50 लोगो को नामजद करते हुए 10-15 अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत गंभीर धाराओं में शाही थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। वही इस मामले में पुलिस की ओर से भी 75 दंगाइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के कई टीमें दंगाइयों की गिरफ्तार में लग गई। जिसके बाद पुलिस ने अब तक 37 दंगाइयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया की दो दंगाईयों को पुलिस ने जब घेरा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दो दंगाइयों को गोली लगी और उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दंगाइयों पर हुई कार्यवाही से ग्रामीण खुश, सीएम योगी और पुलिस को बोला थैंक यू
पुलिस की कार्रवाई से गौसगंज गांव के लोग काफी खुश है। पूर्व प्रधान हीरालाल का कहना है कि अगर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राज नहीं होता तो शायद उस दिन हम लोगों का बचना मुश्किल हो जाता। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से हम सभी गांव वालों की जान बच सकी। वरना दंगाई उस दिन हम सभी को मार डालते।
हिंदुओ पर हुए हमले पर हिंदू संगठनों ने जताया था रोष
गौसगंज गांव में हिंदुओं के ऊपर हुए हमले के बाद हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से अब सभी हिंदू संगठन काफी खुश है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने ऐसी कार्रवाई कर कर नजीर पेश कर दी है। अब आगे से किसी की भी हिम्मत दंगा फसाद करने की नहीं होगी। हिंदू संगठनों ने भी बरेली पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।
दंगाइयों पर होगी एनएसए की कार्यवाही, दिलवाई जायेगी सख्त सजा
आईपीएस अधिकारी एसपी साउथ मानुष पारीक ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि कानून व्यवस्था में कोई भी खराब करने का प्रयास करेगा तो उसको बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शाही के गौसगंज में खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी लेकिन उसके बाद पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई अब नजीर बनेगी। अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अब इन सभी पर एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा की हम आस पास के गांव में भी बबाल करने वालो की तलाश कर रहे है। सर्विलाश की मदद भी ली जा रही है।