स्वाभिमान टीवी,बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस चेकिंग के दौरान बोलेरो कार को रोका तभी पुलिस पर फायरिंग करने लगे, पुलिस पर फायरिंग करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, अवैध तमंचे, कारतूस, चोरी किये गये 10 टायर व 1 बोलेरो गाड़ी बिना नम्बर बरामद बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिथरी चैनपुर पुलिस द्वारा रात्रि चैकिंग में दिनांक 19 जुलाई को दो शातिर अभियुक्त संजय मौर्या पुत्र मोहनलाल निवासी मोहल्ला सेखान नवादा थाना बारादरी व जलालुद्दीन उर्फ राजा पुत्र शेर अली निवासी देवचरा थाना भमौरा को हाईवे के पास पुरनापुर जाने वाले खड़ंजे पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
थाना बिधरी चैनपुर पुलिस टीम द्वारा कुआ डांडा मोड पर चैकिंग के दौरान नवदिया झादा चौराहे की ओर से एक बोलेरो मैक्स गाडी आती दिखायी दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया तो आती हुई बोलेरो मैक्स गाडी ने अपनी गति धीमी कर ली जैसे ही पुलिस टीम पास गयी तो तेजी से स्पीड बढाकर बीसलपुर की और भागने लगे तथा आगे जाकर गाड़ी पुरनापुर नहर की पटरी वाले खंडजे की ओर गाडी मोड दी थोडा आगे जाकर पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया तो भागते हुए दोनो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दी। दोनों अभियुक्त संजय मौर्या पुत्र मोहनलाल निवासी मोहल्ला सेखान नवादा थाना बारादरी, जलालुद्दीन उर्फ राजा पुत्र शेर अली निवासी देवचरा थाना भमौरा को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों द्वारा थाना भमौरा जिला बरेली के देवचरा में दिनांक 01 जुलाई को चोरी की घटना कारित करना बताया गया जिसके सम्बन्ध में थाना भमौरा में मुकदमा दर्ज है तथा थाना बिधरी चैनपुर क्षेत्र में दिनांक 08 जुलाई को महिला से कान के कुण कुण्डल खीच कर लूट की घटना करना बताया जिसके सम्बन्ध में थाना बिथरी चैनपुर पर दिनांक 08 जुलाई को मुकदमा पंजीकृत किया गया दिनांक 17 जुलाई की रात्री को दुकान से टायर चोरी करना बताया, जिसके सम्बन्ध में थाना बिथरी चैनपुर पर दिनांक 18 जुलाई को मुकदमा पंजीकृत है अभियुक्तों से बरामद नाजायज तंमचा व पुलिस पर फायर करने के सम्बन्ध में थाना बिथरी चैनपुर पर मु0अ0सं0 375/24 धारा 109 B.N.S व 3/25 ए० एक्ट का अभियोग कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।