बरेली में अधिवक्ता के घर डकैती, विरोध करने पर की मारपीट और फायरिंग
बरेली, 5 अगस्त। बरेली में कच्छा बनियान गिरोह ने अधिवक्ता के घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया। 8-10 बदमाशो ने अधिवक्ता नितिन जैन के घर के दरवाजे की जाली काटकर घर में धाबा बोला। घर के सभी लोगो को बंधक बनाकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपए नगद बदमाश लेकर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशो ने मारपीट की और अधिवक्ता की पत्नी को भी बेरहमी से पीटा।
अधिवक्ता नितिन जैन ने बताया की बीती रात 8-10 बदमाश घर में घुस आए। उन्होंने सभी को बंधक बना लिया और फिर पूरे घर की तलाशी ली। जब मेरी पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। तमंचे की बट से नितिन की पत्नी को पीटा। बदमाश नितिन के घर से सोने चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। नितिन ने बदमाशो को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया तो बदमाशो ने फायरिंग कर दी। जिससे नितिन बाल बाल बच गए। वही एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया की इज्जतनगर के अब्दुल्ला माफी गांव में रात करीब ढाई बजे के 8-10 बदमाश एक घर में घुस गए और फिर लूटपाट की। इस मामले में डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a Reply