आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा रुहेलखंड विश्वविद्यालय, 7 दिवसीय कार्यक्रमों का शुरू हुआ आयोजन

बरेली, 12 अगस्त। आज़ादी का अमृत महोत्सव के मौके पर महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 7 दिवसीय देश भगति से प्रेरित कार्यक्रम शुरू किए गए है। जिसमे रंगोली, वृक्षारोपण और तिरंगे का सफर कार्यक्रम शुरू किए गए है। पूरा विश्वविद्यालय देश भगति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इन कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा।

आज़ादी का अमृत महोत्सव के मौके पर विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण में नीबू, मौसमी, आम आदि के फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो के पी सिंह द्वारा पौधे लगाकर किया गया। इसके उपरांत प्रो पी बी सिंह, प्रो जे एन मौर्या, डॉ बृजेश कुमार, प्रो संतोष अरोरा, डॉ अख्तर हुसैन, आनंद मौर्या और डॉ पंकज आदि ने भी कई प्रकार के पौधों का रोपण किया। शिक्षकों के अलावा कार्यक्रम में अनेक छात्रों ने भी भागीदारी की। इस अवसर पर कुलपति ने अपने सम्बोधन में सभी को पेड़ लगाने एवं उनका उचित संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया।

आजादी के अमृत महोत्सव में विशेष प्रकार की रंगोली का आयोजन

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक समिति विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय आज़ादी का उत्सव रहा। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और राष्ट्र के प्रति अपने भावों को रंगोली के विभिन्न रंगों व दृश्यों के माध्यम से व्यक्त किया। निर्णयक मंडल में प्रो. रश्मि अग्रवाल एवम प्रो. संतोष अरोरा रही। कर्यक्रम प्रभारी डॉ. ज्योति पांडे ने बताया कि विजेताओं की घोषणा 15 अगस्त ,2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की जाएगी और कुलपति द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे ” तिरंगे का सफर”

75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे प्रथम दिवस के कार्यक्रमों के अन्तर्गत ” तिरंगे का सफर” नामक विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा कुलपति के निर्देशन में तैयार की गयी। छात्रों में शेष छः दिनों के लिए भी देश भक्ति और स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न चरणों का स्मरण करने के लिये उत्साहित दिखे। वहीं कार्यक्रम में विजेताओं की घोषणा 15 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता दिवस के समारोह पर के अवसर पर किया जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *