नाथ नगरी में स्वयंसेवकों में जोश भरने आ रहे है संघ प्रमुख मोहन भागवत

बरेली, 15 फरवरी। 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का शताब्दी वर्ष की तैयारियो को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बरेली दौरा माना जा रहा है। मोहन भागवत 16 फरवरी को बरेली आ रहे है और 20 फरवरी को बरेली से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। डॉ मोहन भागवत के संघ के विभाग स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद चर्चा आदि कार्यक्रम निश्चित है।

मोहन भागवत के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है। मोहन भागवत 16 फरवरी रात ट्रेन से बरेली पहुंचेंगे जहां से वो जीआरएम स्कूल जायेंगे। जिसके बाद अगले दिन से आरएसएस के कार्यक्रम शुरू होंगे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भी एक दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। माना जा रहा है की डॉ मोहन भागवत रुहेलखंड के भाजपा के बड़े नेताओं से भी बातचीत करेंगे और 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।

वैसे तो माना जाता है की आरएसएस राजनीति से दूर रहती है और सामाजिक कार्यों में लगी रहती है। लेकिन ये भी सच है की भाजपा और आरएसएस एक दूसरे के बिना अधूरे है। रुहेलखंड के भाजपा के बड़े दिग्गजों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और 8 बार के सांसद संतोष गंगवार, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा है जिनसे रूहेलखंड की राजनीति को लेकर डॉ मोहन भागवत चर्चा कर सकते है।

फिलहाल हिंदू राष्ट्र, जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता जैसे तमाम कानून है जिन पर सभी की निगाहे टिकी है। क्योंकि डॉ मोहन भागवत की कार्यशाला में इन विषयों पर चर्चा होना खास माना जा रहा है।

बरेली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत का 16 से 20 फरवरी प्रवास रहने वाला है।
प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत का प्रवास देशभर के प्रांतों में होता है। उसी निश्चित प्रवास के अंतर्गत सरसंघचालक ब्रज प्रांत में आ रहे हैं।

उनके प्रवास में संघ के विभाग स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद चर्चा आदि कार्यक्रम निश्चित है। यह कार्यक्रम 17 से 19 फरवरी को जीआरएम पब्लिक स्कूल में संपन्न होंगे।
इन बैठकों के क्रम में सेवा विभाग पर्यावरण गतिविधि मार्ग सुरक्षा ग्राम विकास कुटुंब प्रबोधन इत्यादि से संबंधित चर्चा वार्ता रहेगी। इसमें प्रचारक एवं संबंधित कार्यकर्ताओं का प्रवास एवं बैठक रहने वाली हैं।
स्वयंसेवकों के परिवार के साथ मिलन कार्यक्रम भी रहने वाला है। स्वयंसेवकों के परिवार समाज के अनुकरणीय परिवार होते हैं इसी क्रम में उनके मार्गदर्शन हेतु सरसंघचालक संवाद करेंगे। सुरक्षा दृष्टि से स्थल का प्रशासनिक निरीक्षण आज संपन्न हुआ।