सूर्य वैज्ञानिकों के लिए हमेशा से जिज्ञासा का विषय रहा है, सम्पूर्ण नहीं किन्तु अभी तक वैज्ञानिक सूर्य पर होने वाली हलचलों की जानकारी एकत्र कर लेते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार बीते कई महीनों में सूर्य पर कई विस्फोट हुए हैं, बताया जा रहा है की सोमवार को सूर्य पर एक बहुत बड़ा धमाका हुआ था जो लगभग 8 घंटे तक चल था। इस विस्फोट का असर पृथ्वी पर भी कई जगह दिखाई दिया। बताते हैं की इसका असर दक्षिण पूर्वी एशिया इलाके और जापान में भी दिखाई दिया।

वैज्ञानिकों को आशंका है की सूर्य पर हुए धमाके के वजह से बना सोलर स्टॉर्म 15 जून यानी बुधवार को पृथ्वी से भी टकरा सकता है। ये जानकारी NASA की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी और SOHO ऑब्जर्वेटरी ने दी।

सोलर स्टॉर्म सूर्य से निकलने वाला ऐसा रेडिएशन है जो पूरे सौरमंडल को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। यह धरती की मैग्नेटिक फील्ड पर असर करने वाली आपदा है। इससे पृथ्वी के आसपास के वातावरण की ऊर्जा पर भी असर पड़ता है। सोलर स्टॉर्म कई कैटेगरी के हो सकते हैं। वहीं, भारत के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन स्पेस साइंस के अनुसार, 645 से 922 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से 15 जून को धरती से सोलर स्टॉर्म के टकराने की आशंका है। इसका असर कुछ दिनों तक बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *