18 साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी डकैत को एसटीएफ ने बरेली से किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: पंडित एके मिश्रा
बरेली, 27 जुलाई। हत्या और डकैती के दो दर्जन से अधिक मुकदमों में वांक्षित एक लाख के इनामी डकैत कमर अली को एसटीएफ ने यूपी के बरेली से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर बारादरी थाना क्षेत्र से 18 साल से फरार चल रहे डकैत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनामी बदमाश पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के 28 मुकदमे दिल्ली, रामपुर और बरेली के अलग अलग थानों में दर्ज है। आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में 18 सालो से रह रहा था।

बरेली एसटीएफ यूनिट के प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान डोहरा रोड शिव मन्दिर के पास से कमर अली को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर अभियुक्त कमर अली ने बताया कि अक्टूबर 2000 में अपने पड़ोसी बच्छन और लाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम को देने में इसके साथ इसका भाई नन्हे व गुडडू और इसका भान्जा जमीर भी शामिल थे। इस हत्या की घटना में यह सभी गिरफ्तार होकर जेल चले गये थे। कुछ दिन बाद इन सबकी जमानत हो गयी थी। जमानत पर छूटने के बाद यह अपने भाई सलीम व अपने साथी मो0 अफसर उर्फ नन्हें, मतलूम, आसिफ और इदरीस खॉं उर्फ गुडडू के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें इन लोगों को जेवर व नगद रूपये मिले थे। इस घटना के सम्बन्ध में थाना बारादरी पर नवी अहमद थाना बारादरी पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे कमर अली इस डकैती की घटना के बाद दिल्ली, लखनऊ और मुम्बई में छिपकर रहता था। आज किसी काम से बरेली आया था। जब इसे पता चला कि बच्छन व लाल की हत्या में इसके भान्जे जमीर को आजीवन कारावास की सजा हो गयी तो यह जमानत के बाद उस मुकदमें में भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *