Swabhiman TV

Best News Online Channel

‘राधे-राधे…’ पर BJP सांसद रवि किशन का ऐसा डांस जिसे देख CM योगी भी हंस पड़े,

Ravi Kishan : गोरखपुर में ये आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आए थे| तभी सांसद रवि किशन ने मंच संभाला और पहले तो राधे-राधे और पहले तो राधे-राधे और अच्युतम केशवम.. जैसे भजन गाए और फिर गाते-गाते नाचने लगे| उनके साथ स्थानीय लोग और नेता भी झूमने लगे| खुद मुख्यमंत्री योगी भी ताली बजाकर रवि किशन का हौसला बढ़ा रहे थे और मुस्कुरा रहे थे|

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  के मौके पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का एक वीडियो सामने आया है|इस वीडियो में वो कृष्ण भक्ति में मगन नजर आ रहे हैं| रवि किशन भजन गाते और मस्ती में झूमते दिखाई दिए| इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे| रवि किशन का डांस देख मुख्यमंत्री योगी मुस्कुरा पड़े| उन्होंने हंसते-मुस्कुराते हुए भजन-कीर्तन का आनंद लिया|

दरअसल, बीते दिन गोरखपुर में ये आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आए थे| तभी सांसद रवि किशन ने मंच संभाला और पहले तो राधे-राधे और अच्युतम केशवम.. जैसे भजन गाए और फिर गाते-गाते नाचने लगे| उनके साथ स्थानीय लोग और नेता भी झूमने लगे| खुद मुख्यमंत्री योगी भी ताली बजाकर रवि किशन का हौसला बढ़ा रहे थे और मुस्कुरा रहे थे|

खुद रवि किशन ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें वो जन्माष्टमी पर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं|उनके ठीक बगल में मुख्यमंत्री योगी बैठे हैं और सामने बड़ी संख्या में लोग झूम रहे हैं|मुख्यमंत्री ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…’, भजन पर थिरक रहे रवि किशन को एकटक निहार रहे थे|